PHOTOS

Wednesday, June 26, 2013

वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र भवन का शिलान्यास 28 जून को

बीकानेर, 26 जून।  जिला मुख्यालय पर नव स्थापित होने वाले वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र भवन का शिलान्यास 28 जून को होगा।
            जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि भवन का शिलान्यास राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक अमिताभ रॉय कर­गे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधिपति एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन कर­गे। कार्यक्रम मे राजस्थान उच्च न्यायालय  न्यायाधिपति निरीक्षण न्यायाधिपति बीकानेर न्याय क्षेत्रा महेश चन्द्र शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।
                                                                        -----,
बीकानेर, 26 जून। नियंत्राक एवं जिला कलक्टर आरती डोगरा के निर्देशों पर 2 जुलाई को सुबह दस बजे नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों की भर्ती ढोला मारू विश्राम गृह के पीछे स्थित जिला पूल गैराज परिसर के नागरिक सुरक्षा फायर स्टेशन ­ की जाएगी।
            नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्राक ने बताया कि इच्छुक भूतपूर्व एन.सी.सी.कैडट, महिला, पुरुष को भर्ती ­ प्राथमिकता दी जाएगी। भर्ती के लिए प्रार्थी की आयु 18 से 40 वर्ष तक, शैक्षणिक योग्यता पांचवी पास, बीकानेर शहर का मूल निवासी शारीरिक रूप से स्वस्थ नागरिक होना चाहिए। प्रार्थी को भर्ती के समय अपना राशन कार्ड, जन्म तिथि का प्रमाण पत्रा एवं शिक्षा संबंधित प्रमाण एवं मूल निवास प्रमाण पत्रा साथ ­ लाना होगा।
                                                                        -----
बीकानेर, 26 जून। राष्ट्रीय  साम्प्रदायिक सद्भावना प्रतिष्ठान (गृह मंत्रालय के साथ भारत सरकार का स्वायत निकाय) नई दिल्ली की ओर से प्रदत राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भावना पुरस्कार 2013 के लिए व्यक्तियों, संस्थाओं एवं छात्रा संघों के आवेदन   आमंत्रित किए है।
            प्रतिष्ठान से प्राप्त सूचना के अनुसार व्यक्ति के लिए  5 लाख संस्था के लिए 10 लाख का पुरस्कार दिए जाएंगे। यह पुरस्कार समाज के दिग्भ््राांत तत्वों को हिंसा का मार्ग त्यागने के निमित प्रेरित करने तथा साम्प्रदायिक द्वेष एवं क्षेत्राीय वैर भाव को हतोत्साहित करने के लिए, सहनशीलता तथा एकता जैसे विशेष सिद्धान्तों का सक्रिय तथा प्रबल विस्तार करने, राष्ट्रीय एकता तथा दृढ़ता के उद्धेश्य से समाज की रचनात्मक शक्तियों को एकजुट करने और उन्ह­ नेतृत्व, प्रोत्साहन तथा मुखरता प्रदान करने के लिए, देश के धर्म निरपेक्ष स्वरूप पर बल देते हुए भाई चारे की भावना विकसित करने वाले सामुदायिक क्रियाकलाप तथा कार्यक्रम तैयार करने वालों को दिया जाएगा।
            पुरस्कार भाषायी अथवा जातीय भेदभावों से ऊपर उठकर विभिन्न समुदायों के बीच राष्ट्रीय एकता और सद्भावना का प्रसार करने तथा निमित काम करने के लिए तथा समान मूल्यों तथा सांस्कृतिक बंधनों पर बल देते हुए देश ­ रहने वाले लोगों के बीच एकता के लिए कार्यकरने के लिए प्रदान किया जाएगा।
            पुरस्कार प्राप्त करने के लिए संगठन को संसद या राज्य विधान मंडल के किसी समुचित अधिनियम के तहत पंजीकृत अखिल भारतीय स्तर पर अथवा कम से कम राज्य स्तर पर क्रियाशील होना आवश्यक है। राष्ट्रीय एकीकरण तथा साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के क्षेत्रा ­ न्यूनतम पांच वर्ष का तथा राष्ट्रीय एकीकरण तथा साम्प्रदायिक सद्भाव के क्षेत्रा ­ कम से कम दस वर्षों से काम करता रहा होना चाहिए। व्यक्तिगत आवेदन करने वाले की आयु 35 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
                                                                        ------
बीकानेर, 26 जून। रांकावत महिला सेवा समिति की ओर से आमजन हितार्थ 27 जून गुरुवार को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक जस्सूसर गेट के अंदर द्वारका पुरी स्थित एस.डी.पी.मेमोरियल स्कूल ­ निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा।
            संयोजिका श्रीमती सम्पत साध ने बताया कि शिविर ­ अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं ­गे। इनमे ंस्त्राी रोग विशेषज्ञ डॉ.रूचि सक्सेना, फिजिशियन डॉ.शिव स्वामी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.मनोज भामा, कान, नाक गला रोग विशेषज्ञ डॉ.लोकेश भामा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.उज्जवल स्वामी, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.सारिका स्वामी, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ.अनुराधा पारीक तथा डॉ.तरुणा स्वामी सेवाएं देगी।
            समिति अध्यक्ष शकुन्तला स्वामी ने बताया कि शिविर की तैयारियों को बुधवार को अंतिम रूप दिया गया। आस-पास के मोहल्लों ­ समिति की सदस्याओं ने जन सम्पर्क कर अधिकाधिक संख्या ­ शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया।
                                                                        ------
बीकानेर, 26 जून। जिला उद्योग केन्द्र  की ओर से 27 जून को औद्योगिक क्षेत्रा रानी बाजार के जिला उद्योग संघ ­ सुबह साढ़े ग्यारह बजे से शाम 4 बजे तक जिला औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
            जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि शिविर ­ राजस्थान वित निगम, रीको खादी बोर्ड के अधिकारी भी हिस्सा ­गे। शिविर ­ उद्यमों के लिए पार्ट प्रथम द्वितीय, मुख्यमंत्राी स्वावलम्बन योजना, हस्त शिल्प योजना, बुनकर बीमा योजना, आर्टीजन क्रेडिट कार्ड आदि के भी आवेदन पत्रा मौके पर ही तैयार करवाए जाएंगे। प्रधान मंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत युवाओं के आवेदन पत्रा मौके पर ही तैयार करवाए जाएंगे। इस योजनार्न्गत 25 लाख के ऋण आवेदन पर स्वीकार किए जाएंगे। जिसम­ 15 से 35 प्रतिशत अनुदान भारत सरकार द्वारा उ़द्यमियों को योजना चालू होने पर दिया जाएगा।
                                                                                    ----
बीकानेर, 26 जून।राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर के निर्देशन ­ सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दिनांक 29.जून  (शनिवार) को दोपहर बाद 02 से 05 बजे तक किया जा रहा है। इस संबंध ­ जिला स्तर पर की गई तैयारियों के मध्यनजर एक बैठक का आयोजन बुधवार को कलक्टेª सभा कक्ष ­             अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन परीक्षा के नोडल अधिकारी  के.एम.दूड़िया की अध्ययक्षता ­ किया गया।
             दूड़िया ने बताया कि राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर के निर्देशन ­ सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालयों पर दिनांक 29 जून 2013 (शनिवार) को दोपहर बाद 0200 बजे से 0500 बजे तक किया जा रहा है। बीकानेर ­ उक्त परीक्षा के मध्येनजर 52 परीक्षा केन्द्र बनाये गये ® जिनम­ 15231 अभ्यर्थी पंजीकृत किये गये ®  इस बैठक को संबोधित करते हुए दुड़िया ने कहा कि परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक राजकीय परीक्षा केन्द्र पर एक पर्यवेक्षक तथा निजी शिक्षण संस्थान पर दो पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है। इस प्रकार जिले ­ 89 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है। प्रत्येक निजी परीक्षा केन्द्र पर जिला प्रशासन की ओर से एक-एक सहायक केन्द्राधीक्षक नियुक्त किये गये ® इसी प्रकार शहर भर के विभिन्न क्षेत्रा पर  स्थित परीक्षा केन्द्रों के मध्यनजर दस उपसमन्वयक नियुक्त किये गये ® जिनके साथ मंत्रालयिक कार्मिकों को नियुक्त किया गया है।
            बैठक ­ केन्द्राधीक्षकों को संबोधित करते हुए जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित  ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा ­ नकल एवं अनुचित साधनों को रोकने एवं कानून व्यवस्था के लिए  दस उड़न दस्तों को नियुक्त किया गया है। प्रत्येक दल ­ एक राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ   अधिकारी, एक राजस्थान पुलिस सेवा के  अधिकारी तथा एक शिक्षा सेवा के अधिकारी को शामिल किया गया है।
            श्री पुरोहित ने कहा कि बीकानेर के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा समय के दौरान विद्युत व्यवस्था निर्बाद रहने के लिए अधीक्षण अभियंता, जोधपुर डिस्कॉम को निर्देशित किया जा चुका है। इसी प्रकार समुचित पेयजल व्यवस्था के लिए  अधीक्षण अभियंता, जन स्वा अभियांत्रिकी विभाग को लिखा जा चुका है। बीकानेर ­ बड़ी संख्या ­ आने वाले अभ्यार्थियों के मध्यनजर मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेल्वे, बीकानेर तथा मुख्य प्रबंधक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन, बीकानेर से अनुरोध किया गया है कि रेल्वे स्टेशन तथा बीकानेर आगार पर यह व्यवस्था सुनिश्चित की जावे कि अभ्यर्थी किसी भी सूरत ­ रेलगाड़ी अथवा बस के उपर बैठकर यात्रा नहंीं करे। आवश्यकतानुसार मुख्य प्रबंधक अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कर सकते ®         
            उन्होंने निबंधक राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेेर के नवीनतम निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस परीक्षा ­ अभ्यर्थियों द्वारा प्रेषित आवेदन पत्रों के मानचित्रा का अवलोकन पर बोर्ड के स्तर पर ज्ञात हुआ कि कई अथ्यर्थियों ने उनके जिले ­ उनके वर्ग/श्रेणी के अनुरूप ज्ञापित पद यथा टी.एस.पी.एस.सी., टी.एस.पी.एस.टी., अनुसूचित जनजाति, सहरिया जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग विशेष पिछड़ा वर्ग के ज्ञापित पद नह° होने के उपरान्त भी इन वर्गों/श्रेणी ­ आवेदन कर दिये गये ® ऐसे समस्त आवेदकों को जिन्होंने उनके जिले ­ उनके वर्ग ­ पटवारी के पद ज्ञापित नह° होने के उपरान्त भी अपने वर्ग  विशेष ­ आवेदन कर दिये गये ®, उन सभी आवेदकों को सूचित किया गया है कि उनको अंतरिम रूप से सामान्य वर्ग ­ माना जाकर उन्हे सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के रूप ­ लिखित परीक्षा ­ बैठने के लिए अनुमत किया गया है। ऐसे समस्त अभ्यर्थी भी अपने प्रवेश पत्रा मण्डल की वेब साईट ीजजचरूध्ध्इवतण्तंरंेजींदण्हवअण्पद     ीजजचरूमगंउण्इवतण्तंरंेजींदण्हवअण्पद से डाउनलोड कर सकते ®
            पटवार परीक्षा के लिए नियुक्त उपसमन्वयक अधिकारी उमाशंकर किराडू, सहायक निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर ने केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा के लिए जारी समस्त प्रपत्रों के बारे ­ विस्तार से जानकारी दी तथा सतर्क किया कि इस परीक्षा को पूर्ण सावधानी एवं गंभीरता के साथ संपादित किया जावे। परीक्षार्थियों का केन्द्र ­ परीक्षा आरम्भ होने के आधे घंटे के उपरान्त किसी भी सूरत ­ प्रवेश नह° दिया जायेगा तथा परीक्षा समाप्ति पर ही परीक्षार्थी को परीक्षा भवन से बाहर जाने की अनुमति मिलेगी।
            पटवार भर्ती परीक्षा जिला बीकानेर के लिए नियुक्त अधिकारी श्री बीरबल नाथ, नायब तहसीलदार लूणकरणसर ने विभिन्न बिन्दुओं पर केन्द्राधीक्षकों को प्रक्रियागत जानकारी दी।  नवीनतम तकनीकों से होने वाली नकल को रोकने के लिए  समस्त परीक्षा केन्द्रों पर संख्या के अनुरूप पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा।

No comments:

Post a Comment