PHOTOS

Thursday, June 13, 2013

ग्रीष्मकालीन शिविर के तहत नृत्य प्रतियोगिता आयोजित

बीकानेर, 13 जून। रांकावत महिला सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर के तहत गुरुवार को माहेश्वरी भवन में तीन वर्गाे में नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में तीन दर्जन बालिकाओं ने आकर्षक भाव भंगिमाओं के साथ लोकगीत, फिल्मी गीतों पर चिताकर्षक नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर करतल ध्वनि बटोरी।

            समिति संयोजक श्रीमती सम्पत साध ने बताया कि दस वर्ष तक के आयु वर्ग में नेहा व्यास अशलेषा स्वामी, ग्यारह से बारह वर्ष की आयु में चैनी स्वामी प्रिया स्वामी तथा 13 से 18 वर्ष तक के आयु वर्ग में तेजस्वनी स्वामी रिया स्वामी ने प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
            समिति अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला स्वामी ने बताया कि बीस दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन 15 जून को शाम साढ़े पांच बजे टाउन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पारितोषिक वितरण के बाद होगा। मुख्य अतिथि डॉ. तरुणा स्वामी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती दमयंती स्वामी जयश्री स्वामी होंगी।
अध्यक्षता बाल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.सारिका स्वामी करेंगी। गुरुवार को हुई प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ.जयश्री चोरसिया महिला शक्ति उपभोक्ता मंच की अध्यक्ष श्रीमती शिल्पा शर्मा ने प्रस्तुतियों पर सार्थक टिप्पणी की।  समिति की ओर से दोनों निर्णायकों का अभिनंदन किया गया।
            शिविर के समापन पर स्पोकन इंग्लिश, नृत्य, संगीत, आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट, साज सज्जा, मेहंदी, ब्यूटी पार्लर, सिलाई, ब्राइडल पैकिंग, ड्राइंग पेंटिग तथा घरेलू उपयोगी सामान बनाने तथा नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं के साथ सभी शिविर में हिस्सा लेने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। -
                                                                        -----
बीकानेर, 13 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2012 में दर्शन शास्त्रा द्वितीय परीक्षा का आयोजन 19 जून को सुबह नौ बजे से बारह बजे तक किया जाएगा।

            जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि बीकानेर जिले में दर्शन शास्त्रा द्वितीय की परीक्षा पूर्व में आयोजित परीक्षा केन्द्रों राजकीय फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय सार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में 19 जून को सुबह नौ बजे से बारह बजे तक एक सत्रा मे ंपुनः आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए पूर्व में सतर्कता दल सदस्य, पर्यवेक्षक, कोषाधिकारी, उप समन्वयक मय स्टॉफ, केन्द्राधीक्षक, नियंत्राण कक्ष के समस्त सदस्य जिनको परीक्षा के लिए 17 जून तक नियुक्त किया गया था अब वे 19 जून तक सेवाएं देंगे।

No comments:

Post a Comment