PHOTOS

Wednesday, June 12, 2013

संस्कार निर्माण एवं भारत को जानो शिविर 16 जून से

बीकानेर, 12 जून। रंगीला फाउण्डेशन एवं आशीष आचार्य स्मृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान् में आयोजित स्व निर्माण राष्ट्र नवनिर्माण अभियान के तहत सात दिवसीय संस्कार निर्माण एवं भारत को जानो शिविर 16 से 22 जून तक प्रातः 655 बजे से बेणीसर बारी के अंदर स्थित मूलसा फूलसा कोटड़ी में आयोजित किया जाएगा।

            कार्यक्रम संयोजक मधु सूदन व्यास ने बताया कि इसमें 6 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं भाग ले सकेंगे। प्रवेश की अंतिम तिथि 14 जून होगी। शिविर के दौरान भारत माता की वंदना, देश भक्ति
गीत, योग, प्राणायाम, व्यायाम, भारत को जानो, राष्ट्रीय प्रतीक, प्रेरक व्यक्तित्व, सकारात्मक सोच, समय प्रबंधन सहित अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment