PHOTOS

Thursday, June 6, 2013

‘‘यमला पगला दिवाना 2‘‘शुक्रवार को रिलीज

बीकानेर 6 जून 2013: भारत में फिल्म जगत के 100 वर्षो में से 53 वर्ष का अतिमहत्वपूर्ण योगदान देने वाले सिने अभिनेता धर्मेन्द्र (बीकानेर के भूतपूर्व सांसद) की फिल्म ‘‘यमला पगला दिवाना 2‘‘ सम्पूर्ण भारत में शुक्रवार दिनांक 7 जून को रिलीज होने जा रही है।

 इस सुनहरे अवसर पर धर्मेन्द्र कलर लैब के संचालक प्रीतम सुथार द्वारा सिने मैजिक सिनेमा हॉल में फिल्म देखकर आने वाले सभी दर्शकों को अपने टिकट धर्मेन्द्र कलर लैब, हैड़ पोस्ट आफिस के सामने, बीकानेर पर प्रस्तुत करने पर एक आकर्षक की-चैन तथा धर्मेन्द्र व उनके परिवार के सदस्यों के फिल्मी सफर से जुड़ा एक फोटो कार्ड फ्री गिफ्ट के रूप में दिया जावेगा।
प्रीतम सुथार धर्मेन्द्र के बहुत बड़े फैन है जिन्होने बीकानेर से मुम्बई में धर्मेन्द्र के निवास स्थान का सफर 2010 में साईकिल द्वारा तय किया। इसके अलावा उनके पास धर्मेन्द्र के आज तक के फिल्मी सफर तथा धर्मेन्द्र की निजी जिन्दगी से जुड़ी काफी महत्वपूर्ण सूचनाओं तथा फोटोग्राफस का संकलन भी है।


No comments:

Post a Comment