बीकानेर, 12 जून। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी निर्धारित कार्यालयों का प्रति माह निरीक्षण करें तथा इसकी रिपोर्ट माह की 5 तारीख तक ऑनलाईन कर दें। इसमें शिथिलता बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
डोगरा बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में सेक्टर अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव द्वारा इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाती है इस कारण इसे गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने बताया कि जिले में नियुक्त 55 सेक्टर अधिकारियों द्वारा मई में 461 सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। इनमें उचित मूल्य की 121 दुकानें, 101 स्वास्थ्य केन्द्र, 57 स्कूल तथा 177 आंगनबाड़ी केन्द्र सम्मिलित हैं।
जिला कलक्टर ने 14 सेक्टर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किए जाने को गंभीरता से लिया तथा भविष्य में इस काम को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) द्वारा पालना रिपोर्ट प्रेषित नहीं किए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की।
इन्होंने नहीं भेजी रिपोर्ट
डोगरा ने बताया कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार पारीक, विकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठौड, अमित कुमाऱ और मोहन सिंह गोदारा, सहायक अभियंता धीर सिंह गोदारा और जगतार सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेन्द्र चौधरी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ रमेश गुप्ता, परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर, उपखण्ड अधिकारी यशवंत भाकर, तहसीलदार सवाई दान, प्रदीप कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) अख्तर अली और उप निदेशक (स्थानीय निकाय विभाग) भवानी सिंह शेखावत ने मई की निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की।
इनका भी करना होगा निरीक्षण
जिला कलक्टर ने कहा कि सेक्टर अधिकारियों को प्रत्येक विद्यालय में चाईल्ड एवं शिक्षा हैल्पलाईन तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों में संबंधित कार्मिकों के नंबर अंकित हो, इसकी जांच करनी होगी। सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर ब्लड प्रेशर और हिमोग्लोबीन जांचने की मशीनें उपलब्ध हों, यह सुनिश्चित किया जाए। अधिकारियों को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का निरीक्षण करना होगा तथा प्रातः 10 से 12 बजे तक ग्राम रोजगार सहायक सुनवाई के अधिकार के तहत सुनवाई करे, इसकी जांच करनी होगी। प्रत्येक शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में होने वाली सुनवाई के दौरान ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहें, यह भी देखा जाए।
कल आयोजित होंगे बहुद्देशीय शिविर
जिला कलक्टर ने कहा कि गुरूवार को प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर बहुद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। संबंधित उपखण्ड अधिकारी सभी व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता करें। उन्होंने कहा कि 25 जून को भी इन शिविरों का आयोजन होगा। अधिकारियों द्वारा इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। ब्लॉक स्तर के प्रत्येक कार्यालय में सुनवाई का अधिकार अधिनियम तथा राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम से संबधित बोर्ड लगवाएं जाएं।
तीन अधिकारी बने ‘एंप्लोई ऑफ द मंथ’
बैठक के दौरान श्रेष्ठतम कार्य करने वाले तीन अधिकारियों को ‘एम्प्लोई ऑफ द मंथ’ का बैज लगाकर सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर ने कोलायत के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार वर्मा, गजनेर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश जनागल तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ राम प्रसाद हर्ष को कुपोषण निवारण के क्षेत्रा मे ंउल्लेखनीय कार्य करने के लिए इस खिताब से नवाजा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) के एम दूड़िया, जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
-----
बजट भाषण घोषणाओं का क्रियान्वयन गंभीरतापूर्वक हो-जिला कलक्टर
बीकानेर, 12 जून। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कहा कि मुख्यमंत्राी द्वारा की गईं बजट भाषण घोषणाओं के क्रियान्वयन की कार्यवाही गंभीरतापूर्वक और प्राथमिकता से की जाए।
जिला कलक्टर बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में बजट भाषण घोषणाओं के क्रियान्वयन से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा की अनुपालना में जिले के प्रत्येक लोक शिक्षा केन्द्र पर महात्मा गांधी पुस्तकालय और वाचनालय की स्थापना की जाएगी। इन पुस्तकालयों में पर्यावरण, साक्षरता, स्वच्छता, पशुपालन, सामाजिक सरोकारों से संबंधित पुस्तकें रखी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक कमेटी का गठन कर लिया जाए, जो आवश्यक पुस्तकों के प्रस्ताव तैयार करे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर कृत्रिम गर्भाधन केन्द्र की स्थापना, देवस्थान विभाग द्वारा जिले में धर्मशाला का निर्माण और पुनरूद्धार के कार्याें से संबंधित कार्यवाही शीघ्र की जाए। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा की अनुपालना में बीकानेर में नए उप अधीक्षक पुलिस (यातायात) सर्किल तथा कोलायत में नए पुलिस वृत कार्यालय की स्थापना गत 23 मई को कर दी गई है। कोलायत के नए पुलिस वृत कार्यालय के प्रशासनिक भवन तथा कार्मिकों के आवासीय भवन के लिए आवश्यक 1 हैक्टर भूमि का चिन्हिकरण करने के लिए उपखण्ड अधिकारी, कोलायत को निर्देशित किया गया है।
डोगरा ने बताया कि बजट घोषणा की अनुपालना में हैण्डलूम और खादी प्लाजा की स्थापना वर्तमान में रानीबाजार स्थित ऊन उत्पति केन्द्र की प्रथम मंजिल में की जाएगी। बाद में इस भवन की ऊपरी मंजिल पर अतिरिक्त निर्माण करवाकर संचालित किए जाने के प्रस्ताव सरकार को भिजवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार जिला चिकित्सालयों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में धर्मशालाओं का निर्माण करवाया जाएगा। जिले की 10 सीएससी में से देशनोक, पांचू और श्रीडूंगरगढ़ में स्थान उपलब्ध न होने की जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इसके लिए जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि संबंधित उपखण्ड अधिकारी अथवा तहसीलदार से संपर्क कर भूमि चिन्हिकरण की कार्यवाही प्राथमिकता से करें।
उन्होंने बताया कि महाजन में नई उप तहसील सृजित किए जाने के प्रस्ताव सरकार को भिजवा दिए गए हैं। बीकानेर में तकनीकी विश्वविद्यालय के लिए स्थान चिन्हिकरण के प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा अभियांत्रिकी महाविद्यालय के निर्माण के लिए पूर्व में 337 बीघा 3 बिस्वा भूमि निःशुल्क आवंटित की गई थी। इसमें से 150 बीघा जमीन पर अभियांत्रिकी महाविद्यालय, हॉस्टल और सिरेमिक सेंटर कार्यरत हैं। इसी परिसर के 187 बीघा 3 बिस्वा भूमि पर तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शार्दूल स्पोटर््स स्कूल मैदान के नवीनीकरण, आवास, मैस, छात्रावास एवं विद्यालय की मरम्मत से संबधित प्रस्ताव भिजवा दिए गए हैं। सरकार द्वारा इसके लिए 3 करोड़ की लागत से कार्य कराए जाने की घोषणा की गई है। राशि की स्वीकृति आते ही कार्य प्रारम्भ करवा दिए जाएंगे।
-----
बैठक 27 जून को
बीकानेर, 12 जून। जिला पर्यावरण समिति की बैठक 27 जून को सायं 5ः30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर आरती डोगरा करेंगी।
-----
No comments:
Post a Comment