PHOTOS

Monday, June 10, 2013

जातिगत गणित के आधार पर टिकट मांगा

जयपुर।कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर दी है। आलाकमान के निर्देश पर आए जयपुर शहर व दौसा लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक अजय महाजन ने सोमवार को मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया।

 पुरानी विधानसभा के सामने स्थित शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में सुबह 11 से शाम 4:30 बजे तक एक दर्जन से ज्यादा नेताओं ने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी पेश की। टिकट मांगने वाले ज्यादातर नेता खुद नहीं आए, बल्कि समर्थकों को भेज अपना दावा रखा।

कार्यकर्ताओं ने अपने उम्मीदवार का बॉयोडाटा सौंपा और दावेदारी के कारण गिनाए। खुद पहुंचे दावेदारों ने क्षेत्र की जातिगत गणित के आधार पर टिकट मांगा। महाजन ने सभी कार्यकर्ताओं से स्पष्ट कहा कि पार्टी को जीतने वाले उम्मीदवार की तलाश है।
उम्मीदवार अपने समर्थन में विभिन्न वर्गो के लोगों को भी लेकर पहुंचे। माली सैनी समाज के लोग भी मिले और सिविल लाइन्स, सांगानेर, मालवीय नगर, विद्याधर नगर में से किसी सीट पर टिकट की मांग की। पर्यवेक्षक महाजन मंगलवार को सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे।


बनाते रहे रणनीति : कार्यालय में सुबह से ही कार्यकर्ताओं की गहमागहमी शुरू हो गई। पर्यवेक्षक कक्ष में प्रवेश करने से पहले कार्यकर्ता अपने-अपने उम्मीदवार की प्रभावी दावेदारी जताने के लिए रणनीति तैयार करते नजर आए।
इन्होंने जताई दावेदारी

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा, एआईसीसी सचिव संजय बाफना, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुशील शर्मा व प्रदेश कांग्रेस सचिव ओम राजोरिया, प्रदेश कांग्रस प्रवक्ता अर्चना शर्मा, बुनकर संघ के अध्यक्ष महेश शर्मा, एआईसीसी सदस्य सूरज खत्री, रमा बजाज, अंजना जैन, विमलेश अग्रवाल, कमल शर्मा, पूर्व पाष्ाüद शीला सैनी, कृष्ण कुमार हरितवाल, यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता मोहित सोनी शामिल हैं। इनमें अंजना जैन, रमा बजाज, सुशील शर्मा, सूरज खत्री खुद पर्यवेक्षक से मिले।

पर्यवेक्षक के सवाल

  उम्मीदवार ने पार्टी में किस-किस पद पर काम किया। वर्तमान में कहां, क्या कर रहे हैं।
  सक्रियता के चलते पार्टी हित में बड़ा योगदान हुआ या नहीं।
 किन-किन इलाकों में ज्यादा पहचान है।
 पिछले चुनाव में हार क्यों हुई, उसके कारण। टिकट क्यों दिया जाए।
 चुनाव जीतने के लिए क्या करेंगे। खुद कौनसे समाज से हैं और किस समाज के मतदान ज्यादा प्रभावित हैं।

इस बार ब्लॉक स्तर तक जाएंगे

विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का फीडबैक लेने आ रहे कांग्रेस के पर्यवेक्षक इस बार ब्लॉक स्तर तक बैठकें लेंगे। अब तक वे जिला और ज्यादा से ज्यादा विधानसभा स्तर तक ही जाते थे। पर्यवेक्षकों ने आना शुरू कर दिया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान दौरे में कहा था कि इस बार टिकट ब्लॉक और जिला स्तर के फीडबैक से तय होंगे। जयपुर शहर और दौसा लोकसभा क्षेत्रों के पर्यवेक्षक अजय महाजन ने अपना काम शुरू कर दिया। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक विनोद चतुर्वेदी और अजमेर-नागौर विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक राजेश खेरिया भी जयपुर पहुंच गए। जयपुर ग्रामीण व सीकर लोकसभा क्षेत्रों के पर्यवेक्षक नेकचंद पाण्डेय मंगलवार को जयपुर आएंगे।


No comments:

Post a Comment