PHOTOS

Tuesday, June 4, 2013

मादक दवाओं की बिक्री को प्रतिबंधित करने की प्रार्थना

बीकानेर 4 जून 2013
बीकानेर पूर्व नगर न्यास अध्यक्ष श्री सोमचन्द सिंघवी द्वारा जिलाधीश आरती डोगरा को माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में श्री सोमचन्द ने जिले में फलफूल रहे मादक दवाओं की बिक्री को प्रतिबंधित करने या इन दवाओं को मादक औषद्यी नियंत्रण प्रावधान   (नार्कोटिक्स) में शामिल करने की प्रार्थना की है। इस अवसर पर सिघवीं ने कहा है कि दवाओं की दुकानों पर आसानी से मिल रहे इस नशे से युवा वर्ग नशे की गर्त में जा रहा है। तथा इस पर यथाशीघ्र प्रतिबंध लगाना ही चाहिये। इस अवसर पर सोमचन्द सिघवीं के अलावा समाज सेवी कौशल दुगड़, बच्चराज कोठारी, प्रेमसिंह यादव, श्रवण कुमार रामावत, अशोक नाहटा, श्रवण कुमार जाजड़ा, मनमोहन मेघवाल आदि उपस्थित थे।
कौशल दुगड़ ने भी कहा कि दवाओं की दुकानों पर नशा बिकना एक सामाजिक बुराई है, इसका समाधान प्रशासन के अलावा आम नागरिकों को भी सकारात्मक भूमिका में सामने आना चाहिये।

एक साथ तीन बच्चीयों का जन्म

बीकानेर। सुराणा नर्सीग होम में एक महिला द्वारा तीन बच्चीयों का जन्म हुआ। अस्पताल के अनुसार मैना देवी पत्नी भंवरलाल मेघवाल निवासी गीगासर ने सुराणा नर्सीग होम में तीन स्वस्थ बच्चीयों को सामान्य प्रसव द्वारा जन्म दिया।


No comments:

Post a Comment