बीकानेर, 18 जून। गोकुल सर्किल नत्थुसर गेट के बाहर प. मन मोहन किराडू द्वारा स्थापित शिव शक्ति साधना पीठ में प. प्रदीप किराडू के नेतृत्व में बटुक भैरव जयन्ति का कार्यक्रम हुआ। पीठ से जुडे एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि रात्राी 7.30 बजे उद्योगपति कन्हैयालाल कल्ला व प्रदीप किराडू द्वारा 108 बटुको का पूजन किया तथा भैरव प्रतिमा का विशेष पूजन कर श्रंगार किया गया। कार्यक्रम में बटुको की संख्या 108 से अधिक हो गई तथा पीठ में मेले जैसा माहौल बन गया। पीठ से जुडे सभी भक्तगण अपनी-अपनी व्यवस्था के अनुरूप कार्यो को सम्पन्न करवाया। बटुको का चरण धोकर तीलक कर प्रसाद ग्रहण करवाया गया। कार्यक्रम में भक्तो के अलावा समाज के अन्य गणमान्य लोगो द्वारा दर्शन कर अपने जीवन को धन्य किया।
No comments:
Post a Comment