बीकानेर, 26 जून। स्वतंत्रता सेनानी स्व. मालचंद सोनी की 8वीं पुण्यतिथि
के अवसर पर 29 जून को सायं 5 बजे श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायती भवन में स्मृति समारोह
का आयोजन किया जा रहा है।
स्वतंत्रता सेनानी स्व. मालचंद सोनी स्मृति ट्रस्ट के संयोजक शिव कुमार
लाडनवाल ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में महापौर भवानी शंकर शर्मा,
स्वतंत्रता सेनानी हीरालाल हर्ष, राजस्थान वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ. बी डी कल्ला, विधायक
डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी, नगर विकास न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, वरिष्ठ साहित्यकार
भवानी शंकर व्यास 'विनोदÓ शिरकत करेंगे।
संयोजक शिव कुमार लाडनवाल ने बताया कि स्व. मालचंद सोनी ने बीकानेर के
स्वतंत्रता संग्राम
में लंबे समय तक संघर्ष किया, जिन्होंने खादी के प्रचार-प्रसार,
छूआछूत का विरोध, जेल जाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की सहायता, सभाओं के आयोजन में
महत्ती भूमिका निभाई। आजादी के बाद स्व. सोनी ने तीन बार वार्ड नं. 35 के पार्षद के
रूप में क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया।
No comments:
Post a Comment