बीकानेर, 25 जून। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव कार्य पूर्ण गंभीरता, शांतिपूर्वक एवं पारदर्शिता से सम्पन्न करवाएं।
डोगरा मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में बीकानेर संभाग के जिलों और नागौर जिले के ईआरओ की मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नियमों एवं प्रक्रियाओं की पूरी जानकारी रखते हुए सावधानी से इन निर्देशों की पालना करें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्रा व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित नहीं रहे और मतदाता सूची तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती जाए।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. के. पारीक ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी चुनावों में उन्हीं नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे जो 1 जनवरी 2013 को 18 वर्ष के हो चुके हैं। उन्होंने मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण एवं अद्यतन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मतदाता सूचियों को त्राुटिरहित बनाए जाने पर बल दिया। उन्होंने चुनाव व मतदाताओं के संबंध में वैधानिक प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का ड्राफ्ट पब्लिकेशन 3 जुलाई को तथा अंतिम प्रकाशन 26 अगस्त को होगा। उन्होंने कहा कि एमपी व एमएलए के नाम मतदाता सूचियों में हों, यह सुनिश्चित किया जाए।
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी एम. एम. तिवाड़ी ने आईएफएमएस इलेक्शन मॉड्यूल की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें 5 लाख 30 हजार सरकारी कर्मचारियों का डाटा है। बचे हुए कर्मचारियों के डाटा फीडिंग के लिए फॉर्मेट तैयार कर मैन्यूली कम्प्यूटर में फीड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में 45 हजार 334 मतदान केन्द्र हैंं। चुनाव संबंधी सभी निर्देश ऑनलाईन उपलब्ध हैं। नागरिकों के लिए शीघ्र ही चुनाव संबंधी एसएमएस सर्विस भी प्रारम्भ होगी। निर्वाचन विभाग द्वारा राज्य स्तर पर कॉल सेंटर स्थापित है, जहां टॉल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदक सीएचसी, ई-मित्रा के माध्यम से भी फॉर्म भर सकते हैं।
मास्टर ट्रेनर उम्मेद सिंह ने कहा कि ईआरओ मतदाता सूचियों में जेण्डर व ईपी अनुपात की जांच करें। उनके द्वारा ऑनलाईन एप्लीकेशन फार्म को प्रतिदिन डाउनलोड कर अलग से रजिस्टर में संधारित किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के नाम हटाने के मामलों में विशेष सावधानी रखकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही नाम हटाए जाएं। संदिग्ध व्यक्तियों की नागरिकता की जांच की जाए।
मास्टर ट्रेनर राजेन्द्र मिश्रा ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, मतदाता सूची की निरंतर अद्यतन प्रक्रिया, पॉलिंग पार्टियों के गठन, बूथ लेवल अधिकारियों की नियुक्ति, मतदाता सूचियों का निरीक्षण एवं चुनाव प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) के. एम. दूड़िया ने चुनाव प्रक्रिया में ऑनलाईन मॉनिटंिरंग की जानकारी दी तथा चुनाव संबंधी कार्यों में आने वाली व्यावहारिक कठिनाईयों के समाधान के सुझाव दिए।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त नत्थूराम, एडीएम (नगर) हजारी लाल सहित बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू और नागौर के उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अघिकारी मौजूद थे।
------
बीकानेर, 25 जून। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 3 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर आरती डोगरा करेंगी।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि बैठक में जिले की परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।
-----
No comments:
Post a Comment