बीकानेर, 5 जून। राज्य के 9 फोटो जर्नलिस्ट की दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी बुधवार को होटल वृंदावन रिजेंसी में शुरू हुई। इमेजिन फोटो जर्नलिज्म सोसाायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबंधक मंजू गुप्ता ने कहा कि प्रेस के लिए फोटोग्राफी करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है।
फोटो के बिना समाचार अधूरा रहता है। आज के दौर में फोटो की अहमियत लगातार बढ़ती जा रही है। राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र के निदेशक डॉ एन वी पाटिल ने कहा कि बीकानेर में स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का आयेाजन करना सराहनीय है। युवा फोटोग्राफर्स को इनसे सीख लेनी चाहिए।
राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ए के गहलोत ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में संकलित चित्रों में जीवंतता है तथा इनमें जीवन की साधारण घटनाओं को असाधारण तरीके से प्रस्तुत किया गया है। भंवर सिंह मकोड़ी और मक्खन अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ फोटाग्राफर पुरूषोत्तम दिवाकर ने स्वागत उद्बोधन दिया। प्रदर्शनी संयोजक दिनेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि आमजन के अवलोकनार्थ प्रदर्शनी दो दिन खुली रहेगी। प्रदर्शनी में प्रदेश के 9 फोटोग्राफर के दो-दो फोटो अवलोकनार्थ रखे गए हैं। युवा चित्राकार योगेन्द्र कुमार पुरोहित ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन हरीश बी शर्मा ने किया।
No comments:
Post a Comment