बीकानेर,17
जून। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने पी.बी.एम. अस्पताल परिसर में आवारा पशुओं के विचरण करने तथा छत पर सांड के चढ़ने की घटना को गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर सोमवार को अस्पताल परिसर से 34 आवारा सांडों को पकड़कर अन्यत्रा भिजवाया गया।
डोगरा ने बताया कि उप खंड अधिकारी, बीकानेर की देखरेख में सोमवार को पी.बी.एम. अस्पताल परिसर के साथ नेत्रा व दंत चिकित्सालय परिसर में आवारा पशु विचरण नहीं करें इसके लिए अस्पताल प्रशासन को सभी प्रवेश द्वारों पर काउकैचर लगाने, लोहे का चक्री युक्त दरवाजा लगाने तथा सुरक्षा गार्ड को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए है।
डोगरा ने बताया कि उप खंड अधिकारी के सान्निध्य में सोमवार को नगर निगम के वाहन ने 34 गोधों को पकड़ कर शहर के बाहर अन्यत्रा भिजवाया है। उन्होंने आम जन से भी आग्रह किया कि अस्पताल परिसर में आवारा पशुओं को चारा, रोटी आदि नहीं दें। आवारा पशु दिखाई देने पर अस्पताल प्रशासन व नगर निगम को सूचित करें।
No comments:
Post a Comment