जयपुर, 6 जून। अजमेर संभाग में सुराज संकल्प यात्रा पूरी करने के बाद अब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे भीषण गर्मी का सामना कर रहे बीकानेर संभाग का राजनीतिक तापमान हेलीकॉप्टर से नापेंगी।राजे इस संभाग के बड़े शहरों एवं कस्बों में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगी।
भौगोलिक दृष्टि से लम्बे-चौड़े बीकानेर जिले में जेठ की भीषण गर्मी के दौर में राजे हेलीकॉप्टर से तूफानी दौरा कर क्षेत्र की जनता से रुबरु होने के साथ यहां के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करेंगी। इस संभाग के दौरों का आगाज राजे 11 जून से बीकानेर जिले की बिजनेस सिटी माने जाने वाले नोखा से करेंगी। नोखा, श्रीडूंगरगढ़ और बीकानेर शहर में लगातार हवाई दौरों के बाद श्रीगंगानगर व हनुमागढ़ व चुरू जिले के सुदूरवर्ती गांवों में वसुंधरा का कारवां सुराज संकल्प रथ से गुजरेगा।
यात्रा के हर पड़ाव में दिग्गज नेताओं का प्रभाव: सुराज संकल्प यात्रा के लिए बीकानेर संभाग में जहां कांग्रेस के दिग्गज नेताओं और मौजूदा गृह राज्यमंत्री के इलाके में जनता का विश्वास जीतना एक चुनौती माना जा रहा है। वहीं राजे को कई इलाकों में कुछ अपने ही नेताओं की बेरुखी के चलते यहां जनता को लुभाने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में गृह राज्यमंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल और बीकानेर शहर में डा. बी.डी. कल्ला जैसे नेताओं के प्रभाव के बीच राजे को इस संभाग में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अपना मजबूत जनाधार बनाना होगा। यह नेता होंगे यात्रा के सारथी: वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा के मार्ग में जहां कुछ कांग्रेसी नेताओं का प्रभाव आड़े आएगा। वहीं चूरू में राजेन्द्र राठौड़, लूणकरणसर में वरिष्ठ भाजपा नेता माणिकचंद सुराणा और बीकानेर में पूर्व महाराज डा. करणीसिंह की पोती और मौजूदा विधायक सिद्धि कुमारी तथा अन्य विधायक गोपाल जोशी इनके सारथी के रूप में यात्रा में साथ रहेंगे। इन नेताओं की अपने क्षेत्र में लोकप्रियता और प्रभाव का फायदा भी सुराज संकल्प यात्रा में राजे को मिलेगा।
No comments:
Post a Comment