PHOTOS

Thursday, June 6, 2013

फोटो प्रदर्शनी का समापन

बीकानेर 6 जून 2013: इमेजिन ग्रुप फोटो प्रदर्शनी का समापन 6 जून 2013 को हुआ। प्रदर्शनी होटल वृंदावन रिजेन्सी, स्टेशन रोड़ बीकानेर में आयोजित हुई। उक्त प्रदर्शनी के प्रथम दिन बीकानेर के अलग-अलग विभागों के पदाधिकारियों, मिडिया कर्मियों, छात्रों, गृहणीयों इत्यादि ने प्रदर्शनी में लगे चित्रों का अवलोकन किया तथा फोटोग्राफर्स की सराहना की। 

प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी दिन भर फोटोग्राफ्स को देखने आने वालों का तांता लगा रहा। प्रदर्शनी के दूसरे दिन बीकानेर के सांसद माननीय अजुर्नराम मेघवाल, भाजपा विधायक गोपाल जोशी, श्रीमती छाया गुप्ता (पार्षद), श्री नन्द किशोर सोलंकी, श्री गुमानसिंह, श्री नरेश गोयल (महामंत्री अग्रवाल समाज), श्री हनुमान अग्रवाल, गुड़गॉंव से श्री मुकेश सिंघल
, जकार्ता (इण्ड़ोनेशिया) से श्री जलज चतुर्वेदी, श्री अनिल शुक्ला, श्री अखिलेश प्रताप सिंह, श्री अनिल अरोड़ा, श्री ओम मिश्रा (वरिष्ठ फोटोग्राफर), श्री शिव कुमार अग्रवाल, श्री गोपाल अग्रवाल, श्री अशोक गोयल (व्यवसायी), श्री मक्खन अग्रवाल, विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता तथा आमजन ने प्रदर्शनी में लगी फोटोग्राफ्स को देखा तथा फोटोग्राफ्स की तकनीक की प्रशंसा की। प्रदर्शनी के मुख्य संयोजक श्री दिनेश गुप्ता ने कहा कि ‘‘फोटोग्राफ केवल देखने की नहीं अपितु पढ़ने की वस्तु है। एक फोटो एक हजार शब्दों को व्यक्त करता है लेकिन उनको पढ़ने का नजरिया होना चाहिए।‘‘

बीकानेर के सांसद श्री अजुर्नराम मेघवाल ने कहा कि मै प्रदर्शनी में लगी फोटो जिसमें एक ग्रामीण महिला द्वारा हिरण के बच्चे को तथा अपने बच्चे को एक साथ स्तनपान करवा रही है तथा अपनी ममता का प्रदर्शन किया है इस तरह के फोटो लोकसभा स्पीकर श्रीमती मीरा कुमार को दिखाना चाहता हूॅ क्योंकि वे मानती है कि कोई भी महिला का जानवरों के प्रति ऐसा स्नेह सम्भव नहीं है।

श्री मेघवाल ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी दिल्ली में भी आयोजित होनी चाहिए। प्रतिउत्तर में श्री गुप्ता ने कहां कि दिल्ली में फोटो प्रदर्शनी हेतु आप कोई उपयुक्त स्थान उपलब्ध करवायें जिससे कि वहां पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा सके। इसके साथ ही फोटोग्राफी में बीकानेर का नाम रोशन करने के लिए श्री दिनेश गुप्ता की व्यक्तिगत प्रशंसा भी की गई। श्री गुप्ता ने प्रदर्शनी के कार्यक्रम समाप्ति पर सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया तथा आश्वासन दिया कि भविष्य में राष्ट्रीय स्तर की फोटो प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।

No comments:

Post a Comment