इलाहाबाद. फिल्मों की तर्ज पर अपहरण के तमाम किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन इलाहाबाद में इंजीनियरिंग के स्टूडेंट और उसकी माशूका के अपहरण का दिल दहला देने वाला ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है।
यह फिल्मों और किस्से-कहानियों में भी शायद ही पहले कभी देखने और पढने को मिला हो। लखनऊ पालीटेक्निक के एक स्टूडेंट ने अपनी माशूका से ब्याह रचाने के लिए दोस्तों से मदद मांगी, लेकिन पैसे के लालची दोस्तों ने मदद के बजाय उनका अपहरण कर नौ दिनों तक नशे का इंजेक्शन देते हुए लगातार बुरी तरह पिटाई की।
उनके साथ ऐसा सलूक किया, जिसे देखकर किसी का भी कलेजा कांप उठेगा। अपहरण के बाद दोस्तों ने उसके हाथ-पैर बांधकर नाखून उखाड़ दिए। उसे पूरे वक्त ड्रग्स देते रहे। बेरहमी से पीटते रहे। इन सबकी वीडियों रिकार्डिंग कर स्टूडेंट के ही खून से लिखे ख़त उसके परिवार वालों को भेजकर उनसे पंद्रह लाख रूपये की फिरौती मांगते रहे। दोस्त के साथ दुश्मन से भी बुरा सलूक करने वाली बदमाश कंपनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर स्टूडेंट और उसकी माशूका को इनके कब्जे से छुड़ा लिया है।
इलाहाबाद के धूमनगंज थाने में मौजूद सूरज और आरती के लिए दोस्त और दुश्मन के मायने बदल चुके है। दरअसल ये जिन दोस्तों की बदौलत अपनी दुनिया बसाने चले थे। उन्होंने ही इनके आशियाने को फूंकने का इंतज़ाम कर लिया। सूरज लखनऊ से बी-टेक कर रहा था और आरती इलाहाबाद में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
No comments:
Post a Comment