PHOTOS

Monday, June 3, 2013

महिला कांस्टेबल ने करवाया छेडछाड का मुकदमा दर्ज

आरोपी है विभाग का ही कांस्टेबल।
पुलिस कर रही है मामले को दबाने का प्रयास।
झुंझुनू, 3 जून :हर पुलिस थानो पर लिखा होता है महिला सुरक्षा एंव सलाह केन्द्र, लेकिन राजस्थान पुलिस अपने ही विभाग की महिला कांस्टेबल की सुरक्षा करने मेें नाकाम रहा है इसी तरह का एक मामला खेतडी पुलिस थाने में महिला कांस्टेबल ने अपने ही विभाग के कांस्टेबल पर छेडछाड अश्लील एसएमएस करने का मामला दर्ज करवाया है आरोपी कांस्टेबल पीडित महिला कांस्टेबल एक ही पुलिस थाने में तैनात है सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पीडित महिला कांस्टेबल ने खेतडी पुलिस थाने में जो मामला दर्ज करवाया है
उसमें उन्होने आरोपी कांस्टेबल पर आरोप लगाया कि वह कई दिनो से अश्लील एसएमएस छेडछाड कर रहा था इसकी शिकायत उच्च अधिकारीयो को की गई तो आननफानन में आरोपी कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया, लेकिन इससे पीडित कांस्टेबल संतुष्ट नही हुई और आज सुबह उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया।
जब मीडिया की टीम इस मुकदमें के बारे में खेतडी पुलिस के सीआई मुकदमा दर्ज करने वाले पुलिस के अधिकारीयो में से किसी ने भी इस बारे में बताने से इनकार कर दिया। पुलिस इस मामले को अपना विभाग का होने के कारण दबाने का प्रयास कर रही है। पीडित महिला कांस्टेबल को भी बताने से भी इनकार कर रखा है हमने जो भी जानकारी प्राप्त की वह गुप्त कैमरे से ही रिर्कोडींग की गई है।

No comments:

Post a Comment