पं. श्रीराम दवे की स्मृति में आयोजन
जयपुर, 3 जून। विद्वान चिंतक और विचारक पं. श्रीराम दवे की स्मृति में जयपुर में आयोजित होने वाले समारोह को संबोधित करने के लिए पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी 9 जून को जयपुर आएंगे।
इस कार्यक्रम में रेवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य भी उपस्थित रहेंगे। पं. श्रीराम दवे आजादी से पहले कराची में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी थे और वे तथा आडवाणी एक ही विद्यालय में कुछ समय तक अध्यापन करते रहे। कार्यक्रम टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, मानसरोवर के दीप स्मृति ऑडिटोरियम में होगा।
No comments:
Post a Comment