बीकानेर,3
जून। जिला कलक्टर आरती डोगरा
वीडियों कॉन्फं्रेसिंग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं से रू-ब-रू हुईं और व्यवस्थाओं में सुधार का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।
डोगरा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट से ग्राम पंचायत गारबदेसर और राजासर भाटियान के वाशिंदों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीधा संवाद किया और राज्य सरकार की फलेगशिप योजना सहित स्वास्थ्य,शिक्षा,पेयजल व विद्युत तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गारबदेसर के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में एकत्रित हुए ग्रामीणों से संवाद करते हुए पूछा कि क्या उन्हें अस्पताल में निःशुल्क दवा मिल रही है,डाक्टर समय पर आ रहा है,
आप लोगों को बाजार से दवाएं तो खरीदनी नहीं करनी पड़ रही है ? ग्रामीण सागर मल ने बताया कि उसे दवा बाजार से क्रय करनी पड़ी और पांच दिन पूर्व कालू के अस्पताल में बहू को डिलेवरी के लिए दिखाया था,इस दौरान उन्हें दवा बाजार से खरीद करनी पड़ी थी। उसने आरोप लगाया कि अस्पताल में 20 प्रतिशत ही दवाएं निःशुल्क मिल रही हैं। शेष दवाएं रोगी बाजार से खरीद कर रहे हैं। इस पर जिला कलक्टर ने कहा कि आपकी शिकायत को नोट कर लिया गया है,पूरे प्रकरण की जांच करवाएं जाएगी।
गारबदेसर के लोगों ने गांव में प्रमुख रूप से पेयजल समस्या के समाधान की आवश्यकता जताई और सुझाव दिया कि पर्याप्त मात्रा में पानी होने के बावजूद इसकी वितरण व्यवस्था सही नहीं है। साथ ही पानी गहराई में है और जो ट्यूब वैल बने हैं,वे कम गहराई के है। उन्होंने सुझाव दिया कि ट्यूब वैलों को गहरा करने पर ज्यादा मात्रा में पानी सुलभ सकेगा और पानी की मांग एवं आपूर्ति मेें सुधार होगा। ग्रामीणों ने इंदिरा आवास के काम पर संतोष व्यक्त किया और बताया कि इंदिरा आवास योजना में 300 आवास पूर्ण हो चुके हैं और 112 आवास निर्माण प्रक्रियाधीन हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत विभिन्न योजनाओं में खाद्यान्न पूरी मात्रा में सुलभ हो रहा है तथा विशेष पेंशन महाअभियान के तहत सभी पात्रा लोगांे के आवेदन भरवा लिए गए हैं। ग्रामीण चंदन मल ने गांव में बालिकाओं के लिए 12 वीं तक की स्कूल स्वीकृत करवाने और माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद को भरवाने की मांग की।
राजासर भाटियान के ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक के मौजूद नहीं रहने का मामला उठाया और बताया कि चिकित्सक सप्ताह में मात्रा एक दिन गुरूवार को ही अस्पताल में आते है। ग्रामीण जयपाल ने कहा कि उसके भाई की पत्नी को जब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डिलेवरी के लिए लाया गया तो,उसे बीकानेर के लिए रैफर कर दिया गया। प्रवस पीड़ा की वजह से बीच रास्ते में ही डिलेवरी हो गई। उन्हांेने आग्रह किया कि इस व्यवस्था में सुधार किया जाए।
इसी गांव के ग्रामीणों ने गांव में गहराते जल संकट से निजात दिलाने और बिजली व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता जताई। ग्रामीणों ने बताया कि पीने के लिए पानी के टेंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। इस पर उपखण्ड अधिकारी छत्तरगढ़ ए.एच.गौरी ने बताया कि राजासर भाटियान में 3 टैंकरों के माध्यम से पानी सप्लाई किया जा रहा है। जिला कलक्टर ने पेयजल आपूर्ति के लिए लगे टैंकरों की वस्तु स्थिति की जांच करने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी गौरी को दिए। ग्रामीणों ने गांव के बंद गौदाम में रखे गेहॅूं से फैली दुर्गन्ध से होने वाली परेशानियांे से भी अवगत करवाया। श्रीमती शान्ता देवी ने महानरेगा में काम दिलाने का आग्रह किया। इस पर जिला कलक्टर ने कहा कि महानरेगा में रोजगार आवेदन करने पर दिया जाता है। अतः रोजगार के लिए आवेदन करें। वीडियों कॉन्फ्रेसिंग मंे जिला रसद अधिकरी नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित भी उपस्थित थे।
-----
No comments:
Post a Comment