PHOTOS

Monday, June 3, 2013

उत्कृष्ट तीन वर्ष की प्रकाशित प्रतियां जिला कलक्टर को भेंट

बीकानेर, 3 जून। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कहा है कि राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्व विद्यालय ने अपनी स्थापना के अल्पकाल में पशु चिकित्सा सेवाओं और शैक्षणिक कार्यक्रमों में नवाचार लागू कर राज्य में कीतिमान बनाया है।
            डोगरा सोमवार को विश्व विद्यालय की स्थापना के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में प्रकाशित तीन पुस्तकों का अवलोकन कर रहीं थी। उप निदेशक (जन संपर्क) दिनेश चन्द्र सक्सेना और सहायक निदेशक विकास हर्ष ने ’’ग्लोरियस थ्री इयर’’ , ’’ फेदर इन दी कैंप ऑफ राजुवास तथा उत्कृष्ट तीन वर्ष की प्रकाशित प्रतियां जिला कलक्टर को भेंट की। डोगरा ने कुलपति प्रोफेसर .के. गहलोत के नेतृत्व में पिछले तीन वर्षों में शैक्षणिक, प्रसार और अनुसंधान में नवाचार और क्लिनीकल सेवाओं के विस्तार कार्यों की सराहना की।
उन्होंने विश्व विद्यालय द्वारा दी जा रही पशु चिकित्सा सेवाओं को राज्य में उच्च कोटि का बताया। 
                                                            -------
बीकानेर, 3 जून। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार 15 जून तक छठी आर्थिक गणना का क्षेत्राीय कार्य किया जा रहा है।
            जिला कलक्टर एवं छठी आर्थिक गणना, जिला स्तरीय समिति अध्यक्ष आरती डोगरा ने बताया कि अब तक हुए कार्य प्रगति की समीक्षा एवं गणना कार्य निर्धारित समय के तहत संपादित करने की दृष्टि से 4 जून को दोपहर साढ़े तीन बजे कलक्टर कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय समिति के सदस्यों एवं समस्त चार्ज अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक होगी।
                                                            -----

बीकानेर। कृषि  विभाग बीकानेर में कार्यरत कृषि अधिकारी सुश्री सुनीता झाझरिया ने कुसुम(कारथेमस टिंकटोरिस         एल.) में संकर ओज एवं संयोजिता विश्लेषण विषय पर पीएचडी की है। राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर के पादप प्रजनन एवं आनुवांशिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एस.पी. शर्मा के निर्देशन में उन्हें पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। सुश्री झाझरिया वर्तमान में जिला परिषद बीकानेर में प्रभारी, कृषि शाखा का कार्य भी कर रही है।

No comments:

Post a Comment