बीकानेर ! ट्रस्ट की वार्षिक बैठक का आयोजन आनन्द माधव निवास, समन्दसर हाऊस, किर्ती स्तम्भ के पास, बीकानेर में किया गया। जिसमें ट्रस्ट के सभी सदस्यगणों ने भाग लिया।
आयोजन के प्रारम्भ में ट्रस्ट के अध्यक्ष ड़ा. मोहनसिंह सहानी ने सभी उपस्थितगणों का स्वागत किया तथा ट्रस्ट के उद्देश्यों एंव कार्यो की जानकारी प्रदान की, साथ ही शिक्षा के महत्व पर विशेष जानकारी उपलब्ध करवाई। सदस्य श्री सुमेरसिंहजी, श्री गुलाब सिंह, डंा. रिसाल सिंह, श्री भंवरसिंह व अन्य सदस्यों ने बालिका शिक्षा व महिला शिक्षा की आज के युग में महता पर अपने-अपने विचार प्रकट किये।
ट्रस्ट के उद्देश्यों के अनुसार विभिन्न स्कूलों से पधारे कक्षा 3 से 12वीं तक के मैरिट में अपना स्थान बनाने वाले छात्र/ छात्राऐं अथवा आर्थिक रूप से कमजोर 6 छात्रों तथा 9 छात्राओं को आर्थिक सहायता व प्रमाण-पत्र प्रदान किये गयें।
इस वर्ष ट्रस्ट द्वारा दो विधवा जो कि आर्थिक रूप से कमजोर थी व जिनकी कमाई का कोई जरीया नहीं था को भी आर्थिक सहायता प्रदान की गई। ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों का उत्थान करते हुए उनके साथ लेकर समाज को आगे बढ़ाना है। तद उपरान्त गणमान्य व्यक्ति कर्नल श्री देवनाथसिंहजी ने अपने विचार प्रकट किये तथा ट्रस्ट तथा किये गये कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
No comments:
Post a Comment