टोंक-सवाई माधोपुर में संदेश यात्रा नेताओं की गुटबाजी में उलझी
टोंक, 1 जून। टोंक जिले के बाद आज सवाई माधोपुर और दौसा जिले की छह विधानसभा सीटों के सफर पर निकली कांग्रेस संदेश यात्रा में गुर्जर और मीणा वोट बैंक को साधने की कोशिशें की जा रही हैं। सरकार फ्लेगशिप योजनाओं में हो रहे काम को गिनाने के साथ देवनारायण योजना और गुर्जरों को आरक्षण दिलाने के प्रयासों को भी जनसभाओं में गिना रही है।
डांग क्षेत्र के नजदीक वाले इन इलाकों में कांग्रेस बसपा और निर्दलीय जीतकर आने का दम रखने वाले नेताओं से सहकार बढ़ाने में भी लगी है। पार्टी का प्रयास है कि हाल ही में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे द्वारा निकाली गई सुराज संकल्प यात्रा से बने माहौल को पूरी तरह समाप्त किया जाए और उस पर सरकार की उपलब्धियों का लेप चढ़ाया जाए। इसके लिए आज से कांग्रेस ने जो संदेश यात्रा पखवाड़ा शुरू किया है
उसके अन्तर्गत सवाई माधोपुर जिले में भी जिला कांग्रेस और ब्लॉक कांग्रेस की बैठकें आयोजित की जा रही हंै। संदेश यात्रा के नवें चरण में हालांकि कांग्रेस ने उन विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया है जो उसके कब्जे में है या यहां से जीतकर आने वाले अन्य विधायक सरकार में शामिल है। ऐसे में उसके सामने निर्दलीय विधायकों के रूप में जीते नेताओं के विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की दो फाड़ को पाटना चुनौती बना हुआ है। संदेश यात्रा के नवें चरण में आज यात्रा टोंक से रवाना होकर उनियारा पहुंच रही है जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान, विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा, केन्द्रीय मंत्री तथा टोंक सवाई माधोपुर सांसद नमोनारायण मीणा, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा सहित अन्य विधायक, नेता जनसभा को संबोधित करेंगे। उनियारा के बाद चौथ का बरवाड़ा में जनसभा होगी। पार्टी की रणनीति यह है कि गुर्जर और मीणा बाहुल्य टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में गुर्जर मतदाताओं का भाजपा की ओर बढ़ रहे झुकाव को रोका जाए। इसके लिए ऊर्जा मंत्री जितेन्द्र सिंह पूरे क्षेत्र में संदेश यात्रा से पूर्व से ही जनसम्पर्क कर रहे हैं। वहीं मीणा मतदाताओं की निर्दलीय सांसद किरोड़ी लाल मीणा के पक्ष में हो रही लामबंदी को थामने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सभी जनसभाओं में मीणा समाज के नेताओं को आगे रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज टोंक के अधिकारियों की बैठक ली। इसमें फ्लेगशिप योजनाओं की क्रियान्विति की समीक्षा की गई। वहीं टोंक में पेयजल और सड़क सुविधाओं को लेकर निर्देश दिए।तोडफ़ोड़ की राजनीति
कांग्रेस संदेश यात्रा के नवें चरण से पूर्व यहां सुराज संकल्प यात्रा का दौर पूरा होने से राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है। दोनों पार्टियों में तोडफ़ोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। सुराज संकल्प यात्रा के दौरान जहां कांग्रेस के कुछ छुटभैया नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी वहीं संदेश यात्रा में कांग्रेस ने भी यही पॉलटिकल ट्रिक अपनाकर भाजपा को जवाब देने की कोशिश की है। हालांकि दोनों ही पार्टियों में कोई बड़े नेता ने पार्टी नहीं छोड़ी है। फिर वही गुटबाजी
टोंक और सवाई माधोपुर जिले में अभी कांग्रेस के लिए गुटबाजी परेशानी का कारण बनी हुई है। यहां केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा और सवाई माधोपुर विधायक अलाउद्दीन आजाद के बीच जमकर गुटबाजी के हालात दिखाई दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment