बीकानेर । किसी भी सामाजिक बुराई को उजागर करने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। इतना ही नहीं आमजन की समस्याओं व ज्ञानवर्धक बातों को प्रचारित करने में मीडिया एक मजबूत स्तम्भ है।
ये उद्गार अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार कल्याण कोष व अखिल भारत वर्षीय समाचार पत्र संघ के संयुक्त तत्वावधान में पारीक चौक स्थित ज्ञानोदय भवन में आयोजित राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल गहलोत ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में भी नये आयाम जुड़े है। फेसबुक, इंटरनेट व ई-पेपर के जरिये कोने-कोने की खबरे देश विदेश में कहीं पर भी पढ़ी व देखी जा सकती है।
विशिष्ट अतिथि शहर भाजपा उपाध्यक्ष कन्हैयालाल जोशी ने कहा कि आमजन की समस्याओं के निराकरण में पत्रकारों की अहम भूमिका निभाते है। अच्छे व तथ्यात्मक समाचार लोगों तक पहुंचाए ताकि उसकी सार्थकता सिद्ध हो। उन्होंने खोजपूर्ण पत्रकारिता को आगे बढ़ाने की सीख दी। विशिष्ट अतिथि बीकानेर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो.सलीम परिहार ने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी से समाज को आईना दिखाता है। उनका सम्मान कर समाज अपने आप में गौरवान्वित महसूस करता है। अध्यक्षता करते हुए मदन गोपाल तिवाड़ी ने कहा कि पत्रकार वैसे तो अपने दायित्वों का निर्वहन करते है। संसाधन बदलने के बाद भी पत्रकारों की परिस्थितियां नहीं बदली ऐसे में सरकार को ग्रामीण व मंझले पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण करना चाहिए। संघ की ओर से समारोह में करणीदान सिंह राजपूत, नथमल अरावतिया, साकेत गोयल, चेतन्य मोहन केवलिया, कप्तान खां, ओम चतुर्वेदी, अमित जोशी, जुगल बिस्सा, सुरेश हर्ष, सतीश शर्मा, के.आर. शर्मा, विजय महर्षि, शुभकरण पारीक, अभिनव आचार्य, नथमल प्रजापत, महेश देराश्री, पुरुषोतम बिहाणी, मोहम्मद रफीक पठान, शिव भादाणी, अंकित बिस्सा, मनीष पारीक, उमाशंकर आचार्य, प्रमोद सिंह शेखावत, विजय स्वामी, रामरतन मोदी, भवानी पुरोहित, धर्मादान चारण, भैराराम तर्ड, वीरेन्द्र पालीवाल, प्रेमदत मिश्रा, सुधीर छींपा, अंकित शर्मा, अशोक महनोत, डॉ.मेघना शर्मा जितेन्द्र नागल, माणक शर्मा, एम.शाकिर, अक्षय आचार्य, के.के.सिंह, सूरज पारीक, राजेश अग्रवाल, लूणाराम वर्मा, नंदकिशोर उपाध्याय, नंदकिशोर जोशी, सहित अनेक पत्रकारों का सम्मान किया गया। संचालन शिवकुमार पाण्डिया ने किया
No comments:
Post a Comment