PHOTOS

Saturday, June 1, 2013

कांग्रेस को मुलायम पर संदेह

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह प्रधानमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए एक साल तक इंतजार करेंगे और चुनाव समय पर होने देंगे या सरकार गिरा कर समय से पहले चुनाव कराएंगेअभी पक्के तौर पर इस बात के संकेत नहीं मिले हैं कि वे सरकार गिराना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस को उनकी मंशा पर संदेह है।

 कांग्रेस नेताओं को लग रहा है कि अगर मौका मिला तो मुलायम सरकार गिरा सकते हैं।
मौका नहीं मिलने की मजबूरी भी मुलायम के एक हाल के इंटरव्यू में दिखी है। उन्होंने कहा है कि अगर वे समर्थन वापस कर भी लें तो सरकार नहीं गिरेगी क्योंकि कांग्रेस के पास मायावती हैं।

अभी यूपीए के 240 सांसद हैं। इसके अलावा मुलायम, मायावती, लालू प्रसाद और शिबू सोरेन के बाहरी समर्थन से इसकी संख्या 288 होती है। अगर मुलायम समर्थन वापस लें तो यह संख्या 265 रह जाएगी, जो बहुमत से आठ कम है।
पर मुलायम को लग रहा है कि कांग्रेस आठ वोट का जुगाड़ कर लेगी। सूत्रों का कहना है कि अगर शरद पवार उनका साथ दें तो वे सरकार गिरा सकते हैं। लेकिन महाराष्ट्र की मजबूरी में पवार अभी जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं। लोकसभा में उनके आठ सांसद हैं। लेकिन कांग्रेस नेताओं को जदयू के 20 सांसदों का भी भरोसा है।


No comments:

Post a Comment