बीकानेर,
28 जून। जिले के बीचवाल कारागाह में कैदियों के बीच देर रात हुए एक भयावह घटनाक्रम में गहरी नींद में सो रहे तीन कैदियों की ईंटों से सिर कुचल कर नृशंस हत्या की सनसनीखेज वारदात से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
बेकाबू हुए हमलावर कैदी को काबू करने के लिए जब जेल प्रहरी वहां पहुंचे तो उसने उन पर भी हमला कर दिया। इस घटनाक्रम से जबर्दस्त दहशत और अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आला पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और घटना का जायजा लिया। यह संघर्ष किन कारणों से हुआ इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से भी इस मामले की गहराई से जांच करवाई जा रही है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतकों में करनैल सिंह (84), मूलाराम (72) और पवन (38) हैं। घटना की शुरुआत मध्यरात्रि उस वक्त हुई जब सभी कैदी अपनी-अपनी बैरक में गहरी नींद में सोए हुए थे। अचानक चीख-पुकार और शोरगुल सुनाई पडऩे पर बदहवास हालत में