बीकानेर। लम्बे संघर्ष व साधना के बाद बीकानेर पत्थर व्यवसाय एसोसिएशन की मांग पूरी होती लग रही है। नगर विकास न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद ने पत्थर व्यवसायियों के लिए घड़सीसर में 40 बीघा भूमि पर पत्थर मण्डी स्वीकृत करने की वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ बी डी कल्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, नगर विकास न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद का सम्मान किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरचन्द तंवर,महामन्त्री प्रतापसिंह भाटी, सचिव सुशील कुमार राठी ने आभार जताया।
इस अवसर पर शंकर महाराज, पूनमचन्द, इमरान तेली, ठोकलचन्द तंवर, राजकुमार तंवर, सुरेन्द्र गणपत कुमावत, नत्थूराम प्रजापत, अमित राठी, अशोक तंवर आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment