बीकानेर । ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय संगठन राजस्थान प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष एवं भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा के राष्ट्राध्यक्ष पं.योगेन्द्र कुमार दाधीच के नेतृत्व में 26 अप्रेल को बीकानेर से पूरे राजस्थान प्रदेश हेतु निकाली गयी 24 दिवसीय भगवान परशुराम सद्भावना रथ यात्रा ने राजस्थान के प्रत्येक जिले का भ्रमण लगभग
13000 किमी की यात्रा करते हुए श्रीगंगानगर, रायसिंहनगर, घड़साना, पदमपुर, अनूपगढ़ के रास्ते बीकानेर जिले में पुन: प्रवेश कर लिया है। यात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रदेशाध्यक्ष एवं महासभा के राष्ट्राध्यक्ष पं.योगेन्द्र कुमार दाधीच ने राष्ट्रीय प्रेम, भाईचारा, सद्भावना एकता के संदेश के साथ-साथ बेटी बचाओ, पेड़ बचाओ, बिजली बचाओ,
सबको पढ़ाओ, राष्ट्र को समृद्ध बनाओ तथा भारतीय एवं सनातन संस्कृति के उत्थान एवं विकास के संदेश आमजन को दिये जिस पर आमजन ने संकल्प लेकर अधिक से अधिक व्यक्तियों तक यह संदेश पहुंचाने का विश्वास दिलाया। रथयात्रा का छत्तरगढ़ में आनंद उपाध्याय, विजय कुमार पारीक के साथ बड़ी संस्था में उपस्थित समाजजनों ने स्वागत कर पूजन आरती की। रथयात्रा का उदासर, हेमेरा, शेरेरा, बम्बलू में भी भव्य स्वागत किया गया।
No comments:
Post a Comment