नई दिल्ली/नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की चुनावी रणनीति में ‘सेंध’ लगा दी है। राहुल गांधी युवाओं को पार्टी से जोड़ने की जीतोड़ कोशिश में लगे हैं वहीं गुजरात में कांग्रेस के हजारों सदस्य भजापा में शामिल होने वाले हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मोदी की उपस्थिति में गुरुवार को प्रदेश यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के हजारों सदस्य भाजपा में शामिल होंगे।
पूर्व उप मुख्यमंत्री नरहरी अमीन ने बताया कि यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के हजारों सदस्य और नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं। गुरुवार को वे भाजपा में शामिल होंगे और नरेंद्र मोदी उनका स्वागत करेंगे।
हालांकि एनएसयूआई के नेता इंद्र विजय सिंह जडेजा ने कहा कि कोई सदस्य कहीं नहीं जा रहा है। उन्होंने सदस्यों के भाजपा में शामिल होने को सिरे से ख्रारिज कर दिया।
No comments:
Post a Comment