नई दिल्ली। अपने भांजे द्वारा प्रमोशन की खातिर घूस लेने के आरोपी रेलमंत्री
पवन बंसल ने आखिरकार इस्तीफा दे ही दिया। शुक्रवार की शाम सोनिया गांधी प्रधानमंत्री
से मिलने उनके आवास पर गई जहां इस मामले पर अंतिम फैसला किया गया। सूत्रों के अनुसार
कर्नाटक के कद्दावर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बंसल की जगह रेल मंत्री बनाया जा सकता
है। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा फैक्स से प्रधानमंत्री को भेज दिया
है।
इससे पहले, पवन बंसल धार्मिक अनुष्ठान के बदौलत अपनी कुर्सी बचाने की
जुगत में लगे थे।
टीवी रिपोर्टो के मुताबिक शुक्रवार को रेलमंत्री के परिवार वालों
ने एक बकरे से मंत्री बंसल की नजर उतारी।
हिंदू धर्म शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि अगर व्यक्ति बकरे की बलि
चढ़ाता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होने के साथ उसके विपत्ति का नाश हो जाता है।
रेलमंत्री पवन बंसल के परिवार वालों को शायद जब कुर्सी बचाने का कोई और तरीका नहीं
दिखा ता बकरे पर ही बंसल की बला डाल उनकी कुर्सी बचाने की असफल कोशिश की।
No comments:
Post a Comment