PHOTOS

Sunday, May 19, 2013

लू के थपेड़ों से झुलस रहे है शहरवासी


बीकानेर  मरूनगरी में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे तापमान से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। गर्म हवाओं के थपेड़ों से आमजन त्रस्त है। तपती धरा और लू लोगों को झुलसा रही है। विशेष रूप से पिछले दो-तीन दिन से 40 डिग्री से पार हो रहे पारे ने लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दी है। इसका असर बाजार सड़कों पर भी नजर आने लगा है। स्थिति यह है कि सुबह 9-10 बजे से ही तेज धूप का असर शुरू हो जाता है और दोपहर तक स्थिति विकट हो जाती है। लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल भरा हो जाता है। पंखे भी गर्म हवा फेंकने लगे हैं। कूलर भी दोपहर बाद धीरे-धीरे जवाब देने लगते हैं। तपन बढऩे से राहगीरों और दुपहिया वाहन चालकों का बुरा हाल हो जाता गर्मी के
तीखे तेवरों के चलते शुक्रवार दोपहर बाजार रास्तों में चहल-पहल कम नजर आई। लोग पेड़ों की छाव में बैठे नजर आए। महिलाएं बच्चों को कपड़ों से ढक कर बचाव करती दिखीं। गर्मी का असर देर शाम तक बना रहता है। गर्मी के तेवर तीखे होने के साथ ही बाजार में शीतल पेय और ठण्डी वस्तुओं की मांग बढ़ गई है।  गर्मी से बचाव के लिए लोग बचाव का जतन करने में जुटे हैं। बाजार में शीतल पेय पदार्थो के साथ ज्यूस आदि की बिक्री बढ़ गई है।   कार्यालयों में असर तेज गर्मी का असर सरकारी कार्यालयों में भी नजर आने लगा है। पिछले दिनों तक जहां विभिन्न समस्याओं को लेकर कलक्ट्रेट सहित अन्य विभागों में लोगों की आवाजाही बनी रहती थी, वहीं अब लोगों की संख्या में कमी आई है।


No comments:

Post a Comment