5 जनों को गोली लगी, 2 की हालत गंभीर; भारी तनाव तिजारा में देर शाम मची सनसनी,आम अफसरों ने डाला डेरा
अलवर, 4 मई। तिजारा थाना इलाके में देर शाम को जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुआ झगड़ा देखते ही देखते दो समुदाय में फैल गया। दोनों तरफ से गोलीबारी, पथराव व मारपीट की घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिनमें से दो की गंभीर हालत को देखते हुए इन्हें एसएमएस अस्पताल जयपुर रैफर किया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए आला अधिकारी भारी पुलिस बल लेकर मौरे पर डेरा डाले हुए हैं। पुलिस अधीक्षक उमेश चन्द दत्ता ने बताया कि बरौली गांव निवासी सरदार कर्नल सिंह व बलवीर सिंह की जमीन हैं दो माह पहले कर्नल सिंह ने अपनी जमीन उसी गांव के रहने वाले हसन मेव को बेच दी। कल शाम को हसन मेव जब खेत पर पहुंचा तब वहां पर रखा कर्नल सिंह का सामान वह बलवीर के खेत पर
रखने गया इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों तरफ से पहले जमकर पथराव हुआ फिर गोलियां चलने लगी जिससे पूरे आबादी क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। इस खूनी संघर्ष की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते जबर्दस्त तनाव व्याप्त हो गया। तनाव के हालत को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (भिवाडी) अनिल कयाल, पुलिस उपअधीक्षक पेरिस देशमुख थानाधिकारी प्रमोद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। दोनों पक्षों को समझाइश कर पुलिस अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद हालात को काबू किया। पुलिस ने मौके पर लहूलुहान हालत में घायल में मिले लोगों को तत्काल अलवर व भिवाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से गोली लगने से घायल हुए प्रकाश (30) व लक्की को एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया। पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment