PHOTOS

Sunday, May 5, 2013

टक्कर से ट्रकों में आग



एक चालक जिंदा जला
जान जोखिम में डालकर पुलिसकर्मियों ने बचाई 3 जान
नागौर, लाडनूं थाना इलाके में दो ट्रकों में हुई आमने-सामने की भिड़ंत के बाद उनमें आग लग गई जिससे एक ट्रक की केबिन में फंसा ट्रक चालक जिंदा जल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रकों की आग बुझाकर यातायात शुरू करवाया। पुलिस ने बताया कि सुजानगढ़-लाडनूं मेगा हाइवे पर आज तड़के यशवत गेट के पास दो ट्रकों में आमने-सामने भिडं़त हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों वाहनों के केबिन एक दूसरे में फंस गए और डीजल टैंक फटने के बाद उनमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर दोनों ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। इतला पर पहुंची पुलिस तीन जनों को बाहर निकालने में
कामयाब रही लेकिन एक ट्रक का चालक अंदर फंस गया। उसकी जिंदा जल जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। मेगा हाइवे पर धुआं उठता देख सड़क से गुजर रहे ट्रक जगह की जगह रुक गए। तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया गया जिसके बाद दोनों ट्रकों को हटाकर पुलिस ने यातायात शुरू करवाया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

No comments:

Post a Comment