बीकानेर,
3 मई। विशेष पेंशन महाअभियान के तहत शुक्रवार को जस्सोलाई के व्यास पार्क में वार्ड संख्या 14,15, 16 व 17 का शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 304 लोगों ने आवेदन किया। इसी स्थान पर शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर प्रभारी व नगर निगम के आयुक्त अशोक सैंगवा ने बताया कि शिविर में वार्ड संख्या 14 में वृद्धावस्था के 65, विधवा व तलाक शुदा के 32, विशेष योग्यजन के 09 सहित 106, वार्ड संख्या 15 में वृद्धावस्था के 39, विधवा व परित्यगता के 07 व विशेषयोग्यजन के 3 सहित कुल 49 आवेदन, वार्ड संख्या में वृद्धावस्था
के 65, विधवा के 23 व विशेष योग्यजन के 06 सहित कुल 94, वार्ड संख्या 17 में वृद्धावस्था के 39, विधवा पेंशन व विशेष योग्यजन का 16 सहित कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए।
शिविर में पार्षद अरुण व्यास, सुनील व्यास, दुर्गादत्त छंगाणी, राजकुमारी आचार्य तथा निलोफर ने विभिन्न पेंशन के लिए आवेदन करने वालों का सहयोग किया। कई स्कूली छात्रा छात्राएं भी आवेदन पूर्ति में मदद कर रहे थे।
No comments:
Post a Comment