PHOTOS

Friday, May 10, 2013

अरविंद टेलेंट सर्च के प्रतिभागी पुरस्कृत

बीकानेर !अरविंद बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की ओर से अरविंद टेलेंट सर्च का परिणाम विद्यालय प्रांगण में जारी किया गया। वस्तुनिष्ठ आधार के प्रश्नों को विद्यार्थियों ने ओएमआर शीट पर अंकित किए। सोहनलाल जोशी ने बताया कि कक्षा आठ में रीतिका शर्मा आनंद जोशी प्रथम दो स्थान पर रहे। कक्षा नौ में नौरीन सुलेमानी रीतिका पुरोहित प्रथम दो स्थानों पर रहे। कक्षा 10वीं में शुभम व्यास योगेश्वर रंगा प्रथम दो स्थानों पर रहे। कें प्रथम दो स्थानों पर रहे वालों को 1100 500 रुपए का चेक दिया गया।शाला में 20 मई से साइंस की परिचयात्मक आधारभूत जानकारी देने के लिए समर क्लासेज भी शुरू किया जाएगा। 


No comments:

Post a Comment