बीकानेर,
3 मई। मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत के जन्म दिन पर बीकानेर के महापौर भवानी शंकर शर्मा व पूर्व न्यासी हीरालाल हर्ष सहित अनेक कार्यकर्ताओं व पार्षदों ने मुख्यमंत्राी के जयपुर स्थित आवास में जाकर शुभकामनाएं दी।
महापौर
व हर्ष ने मुख्यमंत्राी को बीकानेर के पंडित मोती लाल हर्ष द्वारा लिखित पुस्तक ’’ आराधना का उद्भव’ की प्रति भेंट की। महापौर ने पिछले चार वर्षों मेें बीकानेर में हुए विकास कार्यों से अवगत करवाया। मुख्यमंत्राी ने पंडित मोती लाल हर्ष के 86 वें जन्म दिन पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि पंडितजी ने निष्काम भक्ति, आध्यात्म, साधना व आराधना की अच्छी पुस्तक लिखी है। यह पुस्तक धर्म के सही मर्म को लोगों तक पहुंचाएगी तथा लोेग सही रूप में सहिष्णु, धार्मिक बनेंगे तथा प्रदेश में साम्प्रदायिक सौहार्द, आपसी भाई चारे की भावना विकसित होगी।
No comments:
Post a Comment