PHOTOS

Tuesday, May 21, 2013

पटाखों के गोदाम में आग, मृतक संख्या पांच हुई


उपचार के दौरान 2 ने दम तोड़ा, चार की हालत अब भी गंभीर
 अलवर, 21 मई। जिले के गोविन्दगढ़ थाना इलाके में कल शाम पटाखों में विस्फोट के बाद लगी आग से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। घायल हुए चार जनों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आज सुबह सभी शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं। 

पुलिस ने बताया कि कल शाम को सैनी मोहल्ला निवासी पप्पू माथुर के घर में रखे पटाखों में आग लग गई। जिससे पप्पू माथुर (40) उसकी पत्नी विमला (38) पुत्री पूजा (12) की मौके पर ही मौत हो गई। आज उपचार के दौरान पप्पू के पड़ौसी कमलेश (30) राजू (10) की एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई।
इस अप्रत्याशित घटना के बाद से घनी आबादी क्षेत्र में जबर्दस्त कोहराम मचा हुआ है। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे चार जनों की हालत अब भी बेहद नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आज तड़के जेसीबी से ध्वस्त हुए मकान का मलबा हटाया।

No comments:

Post a Comment