PHOTOS

Friday, May 10, 2013

पूर्व विधायक कांता खतूरिया की प्रतिमा का अनावरण


बीकानेर!
गृह राज्य एवं यातायात मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि पूर्व विधायक कांता खतूरिया ने सामाजिक, राजनीतिक तथा जीवन के अंतिम दिनों में धर्म-अध्यात्म में जो प्रतिष्ठा हासिल की वह अविस्मरणीय है।
बेनीवाल पुरानी ट्रांसपोर्ट गली में आर्ट आफ लिविंग हाल में कोलायत की पूर्व विधायक कांता खतूरिया की प्रतिमा के अनावरण एवं सुमेरू भजन संध्या में अतिथि के रूप में बोल रहे थे। राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष डा बी डी कल्ला ने कहा कि स्वर्गीय खतूरिया ने अहंकार रहित होकर जनता की सेवा की। वे दीन दुखियों की हितैषी थीं। 


महापौर भवानी शंकर शर्मा ने कहा कि खतूरिया ने संघर्ष, समझ व कड़ी मेहनत के बल पर ऊंचाइयों को छुआ। संवित् सोमगिरि जी, जिला कलेक्टर आरती डोगरा, शिव रतन अग्रवाल ने भी विचार रखे। रवि खतूरिया, नवीन बागड़ी, सरिता ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। जितेंद्र सारस्वत टीम ने भजनों की प्रस्तुति दी। 


No comments:

Post a Comment