बीकानेर
30 मई।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन महा अभियान के तहत एक जून से 15 जून तक विभिन्न वार्डों में फोलोअप शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में पेंशन प्रपत्रों के संग्रहण, जांच कार्य, स्वीकृतियां जारी करने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए चार दलों का गठन किया गया है। एक दल निगम कार्यालय के सभा भवन में सुबह साढ़े नौ बजे से शाम छह बजे तक सभी वार्डों के आवेदन प्राप्त कर उनकी जांच तथा ऑन लाइन करने का कार्य करेगा।
नगर निगम के महापौर भवानी शंकर शर्मा ने बताया कि एक जून को वार्ड संख्या 6 में करमीसर राजकीय विद्यालय में, व वार्ड संख्या 7-18 का मुरलीधर व्यास कॉलोनी के अग्नि शमन केन्द्र में, तथा वार्ड संख्या 19 का राजकीय विद्यालय, सुजानदेसर में, 3 जून को वार्ड संख्या 12,13 व 14 का रामपुरिया कॉलेज परिसर में, वार्ड संख्या 31 में छबीली घाटी के श्रीमाल भवन में व वार्ड संख्या 20 का गोपेश्वर बस्ती स्कूल में, 4 जून को वार्ड संख्या 40 का तिलक नगर स्कूल में, वार्ड संख्ंया 41 का जय नारायण व्यास कॉलोनी के
सामुदायिक भवन में, वार्ड संख्या 25 का घड़सीसर स्कूल में, 5 जून को वार्ड संख्या 42 व 43 का जय नारायण व्यास कॉलोनी के सामुदायिक भवन में, 8 व 15 का जस्सोलाई के व्यास पार्क के सामुदायिक भवन में, व वार्ड संख्या 21 का राजकीय करनाणी विद्यालय गंगाशहर में, 6 जून को वार्ड संख्या 16 व 17 का एन.डी. मॉर्डन स्कूल, आचार्यों की घाटी में, वार्ड संख्या 32 व 33 का त्यागी वाटिका के पास के सामुदायिक भवन में, वार्ड नं. 22 का जवाहर स्कूल भीनासर में, 7 जून को वार्ड संख्या 28 व 29 का शीतला गेट के पीपा क्षत्रिय भवन में, वार्ड संख्या 30 का तेलीवाडा स्कूल में, वार्ड संख्या 23 का आदर्श विद्या मंदिर, किसमीदेसर में फोलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा।
महापौर ने बताया कि 8 जून को वार्ड संख्या 56,57,58 व 59 व 60 का सामुदायिक भवन आवासन मंडल में व वार्ड संख्या 24 का चौपड़ा स्कूल गंगाशहर में, 10 जून को वार्ड संख्या 1 व 2 का बी.एस.टी.सी.पूगल रोड़ में, 3 व 4 का जस्सूसर गेट के बाहर रांकावत भवन में, वार्ड संख्या 26 का पशु चिकित्सालय परिसर, गोगागेट में, 11 जून को वार्ड संख्या 5 का एम.एम. ग्राउंड के पीछे की लोडा मोडा बगीची में, वार्ड संख्या 34,35 व 36 का रानी बाजार के संस्कृत कॉलेज में, वार्ड संख्या 27 का गंगाशहर घाटी स्थित जैन स्कूल में, 12 जून को वार्ड संख्या 37,38 व 39 तथा 51
व 52 का मॉडर्न मार्केट स्थित मेजर थॉमस सी.सैकेण्डरी (सिटी) स्कूल में, 13 जून को गजनेर रोड के अनाथालय हॉस्टल में वार्ड संख्या 53,54 व 55 का, राजकीय पाबूबारी स्कूल में वार्ड संख्या 9,10 व 11 का, 14 जून को दीन दयाल सर्किल स्थित क्षेत्राीय कार्यालय में वार्ड संख्या 44 का, इंदिरा गांधी नहर परियोजना कार्यालय में वार्ड संख्या 45 का तथा 15 जून को सार्दुल स्पोटर््स स्कूल में वार्ड संख्या 46 से 50 का फोलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा। ----
बीकानेर,
30 मई। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 10 जून को दोपहर ढाई बजे जिला परिषद सभा भवन में जिला प्रमुख रामेश्वर डूडी की अध्यक्षता में होगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्राी ग्रामीण बी.पी.एल.आवास योजना तृतीय फेज के लिए हुड़को से ऋण प्राप्त करने, पेयजल, विद्युत समस्या के निराकरण पर चर्चा की जाएगी तथा पंचायती राज संस्थाओं को सौपें गए 5 विभागों की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।
-----
बीकानेर,30
मई। राजस्थान कृषि उपज विपणी अधिनियम 1961 की धारा 7 एवं राजस्थान कृषि उपज मंडी नियम 1963 के नियम 3 से 30 एवं 32 में निर्धारित उप बंधों के तहत बीकानेर जिले में स्थित कृषि उपज मंडी समिति (फल, सब्जी) के कृषक निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 7 के उप चुनाव होंगे। उप चुनाव की प्रक्रिया संपादित करवाने के लिए उपखंड अधिकारी बीकानेर को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
----
बीकानेर,
30 मई। नागणेचीजी मंदिर के पास मरुधर कॉलोनी में स्थित यूनिवर्सल जिम में अत्याधुनिक मशीनों का लोकार्पण रविवार को शाम 5 बजे होगा।
जिम के प्रवीण नवल व्यास ने बताया कि मुख्य अतिथि राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ.बुलाकी दास कल्ला, विशिष्ट अतिथि नगर विकास न्यास के अध्यक्ष मकसूद अहमद, यशपाल गहलोत होंगे। अध्यक्षता बीकानेर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सोमदत्त श्रीमाली करेंगे। ा
-----
बीकानेर,
30 मई। अनुज्ञापन प्राधिकारी, सहायक औषधि नियंत्राक ने लूणकरनसर के राजधानी मेडिकल स्टोर का लाइसेंस अनियमिताओं के कारण निरस्त किया है।
सहायक औषधि नियंत्राक ने बताया कि औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली, 1945 के नियम 66 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह कार्यवाही अमल में लाई गई है।
-----
बीकानेर,
30 मई। युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में ऑन लाइन आवेदन 31 मई 2013 तक किए जा सकेंगे। योजना के तहत युवा उद्यमियों को कम ब्याज दर एवं सरल ऋण शर्तों पर वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत युवा उद्यमियों को 25 लाख से एक करोड़ तक की लागत की परियोजनाओं के लिए न्यूनतम ब्याज दर एवं सुलभ शर्तों पर राजस्थान वित्त निगम के माध्यम से ऋण सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment