PHOTOS

Monday, May 20, 2013

धर्म नगरी पर चढ़ा राजनीतिक रंग


डिग्गी में आज शाम वसुंधरा राजे के समक्ष भाजपा में शामिल होंगे रणवीर पहलवान
जयपुर, 20 मई। आमतौर पर धार्मिक यात्राओं और कल्याण धणी के जयकारों से गंूजने वाला डिग्गी-मालपुरा वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा के राजनीतिक रंग में रंगा हुआ नजर आया। मालपुरा के निर्दलीय विधायक रणवीर पहलवान के यात्रा के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की घोषणा के बाद क्षेत्र की राजनीति गर्मा गई है।

पहलवान दोपहर को आमसभा में वसुंधरा की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस आमसभा में पहलवान के हजारों समर्थकों के आने की संभावना जताई जा रही है। इसे देखते हुए कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कटारिया को सुनने देखने को जनता उत्सुक: क्षेत्र की जनता हाल ही में सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले को लेकर चर्चा में चल रहे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को सुराज यात्रा में देखने और सुनने को लेकर स्थानीय जनता खासा उत्साहित नजर आई। यात्रा में वसुंधरा के आगमन के साथ-साथ लोगों को कटारिया का भी बेसब्री से इंतजार रहा। अधूरे विकास से जनता उदास: सुराज संकल्प यात्रा से क्षेत्र में चुनावी हलचल अभी से नजर आने लगी है लेकिन क्षेत्रवासी पेयजल सड़कें और अन्य मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण खासे उदास हैं।


No comments:

Post a Comment