बीकानेर । वैष्णवाचार्य मोटामन्दिर गोदिपति सूरत के सोमयज्ञ महाराज बल््लभराय के सानिध्य में दुर्लभ एवं फलदायी सोमयज्ञ विधि-विधान से शुरू हुआ। विधिवत पूजा के बाद आज सोमयज्ञ की सफलता की कामना को लेकर पूजा अर्चना की गई। भक्तों की मथुरा एवं निर्मोही से आये अखाड़ों के संतों के दर्शनार्थ भारी भीड़ उमड़ी। सोमयज्ञ समारोह समिति के अध्यक्ष नारायण दास व्यास ने बताया कि यज्ञ में भाग लेने दक्षिण भारत से जनार्दन शास्त्री एवं 21 वेदपाठी ब्राह्मण तथा कथावाचक सतीश कुमार शास्त्री (ग्वालियर) से आज सुबह बीकानेर पहुंचे।
सोमयज्ञ में बल्लभराय महाराज स्वयं यजमान के रूप में सपत्निक यज्ञ में आहुती देगें। यज्ञ समारोह के अंतर्गत शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
गाजे बाजे व संगीतमय भजनों के साथ निकलने वाली शोभायात्रा में आसपास के क्षेत्रों सहित दूर दराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पुरूष व महिलाएं भाग लेंगी।
No comments:
Post a Comment