बीकानेर, राजस्थान के लोक प्रिय मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत के 62 वें जन्मदिन पर राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (रूक्टा) एवं राजीव गांधी स्टडी सर्किल, बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में “राजस्थान विकास के नये आयाम और सरकार द्वारा जारी योजनाएं-एक समीक्षा“ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजीव गांधी स्टडी सर्किल के संभागीय समन्वयक डॉ. एन. के. व्यास ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा अपने चार वर्ष के कार्यकाल में समाज के प्रत्येक वर्ग से सम्बन्धित योजनाओं की घोषणा की गई हैं और इन घोषणाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है। सभी के लिए शिक्षा, चिकित्सा एवं आधारभूत सुविधायें उपलब्ध करवाने पर बल दिया गया है।
दूसरी ओर राज्य को पिछड़े राज्य की श्रेणी से हटाकर विकासोन्मुखी राज्य में शामिल करने की दिशा में कार्य किया गया हैं। इस अवसर पर डॉ. आर. के. सक्सेना, डॉ. बजरंग सिंह राठौड़, डॉ. मोहम्मद हुसैन, डॉ नरेन्द्रनाथ रूक्टा महामंत्राी डॉ. विजय कुमार ऐरी, डॉ नवदीप सिंह बैन्स, श्री श्यामसुन्दर ज्याणी, डॉ. नरेन्द्र कुमार आदि ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर राजकिय अंध विद्यालय, शिवबाड़ी रोड़ में फल वितरित किये गये।
राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े शिक्षकों डॉ नरेन्द्रनाथ, श्री श्यामसुन्दर ज्याणी, डॉ. नरेन्द्र कुमार लाम्बा सहित एनएसएस एवं टाईगर्स एनजीओ के छात्रों द्वारा 21 यूनिट रक्तदान किया गया एवं श्री अशोक गहलोत के 62वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment