बीकानेर,
23 मई। विशेष पेंशन महा अभियान के तहत बुधवार व शुक्रवार को जय नारायण व्यास कॉलोनी के सामुदायिक भवन में आयोजित शिविर में 241 आवेदन पत्रा प्राप्त हुए।
शिविर प्रभारी व नगर निगम आयुक्त अशोक सैंगवा ने बताया कि शिविर में वृद्धावस्था के 173, विधवा व परित्यक्ता के 52 तथा विशेष योग्यजनों के 19 आवेदन पत्रा प्राप्त हुए। महा अभियान के तहत 24 मई को सुबह साढ़े नौ बजे से गजनेर रोड स्थित अनाथालय में शिविर आयोजित किया जाएगा। गुरुवार को आयोजित शिविर में नगर निगम के प्रतिपक्ष के नेता मोहन पूनिया सहित क्षेत्रा के पार्षदों ने सेवाएं दी।
-------
बीकानेर,
23 मई। संभागीय आयुक्त आनंद कुमार ने संभाग के चार जिलों के 8 सरपंचों के विरुद्ध लम्बित प्रकरणों में शिकायत बिन्दुओं के सही नहीं पाए जाने पर पत्रावली दाखिल दफ्तर करने के निर्देश दिए है।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि श्रीगंगानगर की पंचायत समिति अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 22 ए, के सरपंच, सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत भैरूपुरा उर्फ सिलवानी की सरपंच, , हनुमानगढ़ जिले की पंचायत समिति टिब्बी की ग्राम पंचायत सुरेवाला के सरपंच के शिकायत की पुष्टि नहीं होने पर पत्रावली दाखिल दफ्तर करने के निर्देश दिए है। इसी तरह चूरू जिले की राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सूरतपुरा के सरपंच, पंचायत समिति सरदार शहर की ग्राम पंचायत भादासर के पूर्व सरपंच व हनुमानगढ़ की ग्राम पंचायत नाथवाना के पूर्व सरपंच तथा रतनगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नूंवा के पूर्व सरपंच की मृत्यु होने पर,तथा श्रीगंगानगर की पंचायत समिति घड़साना की ग्राम पंचायत 10 के.डी. के सरपंच के प्रकरण न्यायालय में चलने के कारण पत्रावली दाखिल दफ्तर की गई है। इनके विरुद्ध राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 38 के तहत जैरकार प्रकरण को समाप्त कर दिया है। इसकी स्वीकृति राज्य सरकार से प्राप्त कर ली गई है।
----
No comments:
Post a Comment