बीकानेर । शहर के विभिन्न मन्दिरों में शुक्रवार को गंगा सप्तमी बहुत धूम-धाम से मनाई गई। माना जाता है कि आज के दिन गंगा मईया की उत्पत्ति हुई थी तब से आज तक गंगा सप्तमी मनाई जाती है। श्रद्धालु अल सुबह उठकर पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करते है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा व्रत रखा जाता है। महिलाए व बालिकाए मनोकामना पूर्ण हेतु कामना करती है। आज के दिन कथा सुनकर खीचड़े का सीधा दिया जाता है। इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु नत्थूसर गेट बाहर स्थित गंगा मईया मन्दिर व मरूनायक चौक स्थित मन्दिर में सुबह पूजा के बाद कथा सुनकर महाआरती की गई।
No comments:
Post a Comment