बीकानेर,31
मई। नगर निगम की लापरवाही के कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रांे में सीवर लाइन की वजह से दुर्घटनाओं को न्यौता दिया जा रहा है। शहर के कई हिस्सों में सीवर लाइन के चैम्बर खुले पडे है और इनमें आवारा पशुओं के गिरने की संभावना बनी रहती है।
ऐसे ही सीवर लाइन के चैम्बर रानी बाजार बंगाली मंदिर से ओवर ब्रिज पर जाने वाले मुख्यमार्ग पर खुले पडे़ है। चैम्बर के क्षतिग्रस्त होने के कारण ढक्कन गायब है। इससे यातायात तो बोधिेत हो ही रहा है,वहीं दुर्घटना की संभावना बनी हुई। निगम को इस बारे में कई बार अवगत कराया गया परन्तु कार्यवाही के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा हैं। लगता है,कि कोई बड़ी घटना पर ही निगम प्रशासन चैतेगा। ऐसा ही नजारा शर्मा कॉलोनी की राजकीय बालिका सीनियर सैकण्डी स्कूल के पास और पंचमुखा क्षेत्रा कालीमाता मंदिर के पास गंदगी के वजह से नालिया अवरूद्ध है और जगह-जगह गंदा पानी सड़कांे पर आ रहा हैं ।
राजीव गांधी युथ फेडरेशन की जिला अध्यक्ष सुमन त्रिपाठी ने निगम को शुक्रवार को पत्रा लिखकर समस्या के समाधान के लिए आग्रह किया है।
-----
सुन्दर काण्ड का पाठ शनिवार को
बीकानेर,31
मई। राजस्थान ब्राह्मण महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता गौड ने बताया कि रानी बाजार के बागीनाडा हनुमान मंदिर में 1 जून शनिवार सांय पांच बजे सुन्दर काण्ड का पाठ आयोजित होगा। इसमें भक्ति संगीत का कार्यक्रम भी होगा।
-----
No comments:
Post a Comment