नई दिल्ली, 4 मई।
लद्दाख में चीन की ओर से बड़ी घुसपैठ की आशंका जोर पकड़ रही है। यहां के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में कब्जा जमाए बैठे चीनी सैनिकों की निगरानी में पता चला है कि पिछले कई दिनों से चीन भारतीय सीमा में घुसकर यहां भारत की तीन चौकियों की निगरानी करता रहा है और यह सिलसिला लद्दाख में 5 स्थानों पर घुसपैठ के बाद भी जारी है। इसे देखते हुए सेना ने भी इस इलाके में चौकसी बढ़ा दी है।स्थिति को देखते हुए सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ स्थिति पर विचार-विमर्श किया। सूत्रों का कहना है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के लद्दाख में कब्जा जमाए बैठे सैनिकों की चालक रहित विमान से चौकसी करवाई जा रही है। इसी दौरान मिली तस्वीरों से इस बात का खुलासा भी हुआ है कि चीन भारतीय सीमा में घुस कर इस इलाके में भारत की तीन चौकियों की लगातार निगरानी करवा रहा है। अहम बात यह है कि इसमें ऐसे इलाके भी शामिल हैं कि यदि यहां चीन की घुसपैठ हुई तो करीब 750 वर्ग किलोमीटर का हिस्सा भारत से कट जाएगा।
सैन्य सूत्रों का कहना है कि दौलत बेग ओल्डी सेक्टर के अलावा भी इस इलाके से सटी नियंत्रण रेखा पर चीन की गतिविधियों में इजाफा हुआ है। जिससे यहां नई घुसपैठ की भी आशंका जताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment