बीकानेर,
7 मई।
नागणेचीजी मंदिर के पास स्थित पुलिस परामर्श केन्द्र ने जनवरी से अब तक लगभग 2 हजार 91 पास पोर्ट धारकों तथा 3 हजार लोगों का चरित्र सत्यापन किया है।
परामर्श केन्द्र के सब इंस्पेक्टर हेमंत वर्मा ने बताया कि पास पोर्ट के लिए बड़ी संख्या में लोग ऑन लाइन आवेदन कर रहे है। ऑन लाइन आवेदन करने वालों की पत्रावली सीकर व उसके बाद जयपुर पास पोर्ट कार्यालय के बाद जिले अनुसार आवेदन पहुंचता है। बीकानेर जिले में रहने वाले नागरिकों की जांच संबंधित थाना स्तर व उसके बाद सी.आई.डी. से करवाने के बाद सत्यापन किया जाता है।
पास पोर्ट के लिए संबंधित थाना की ओर से आवेदन की व्यक्तिगत विवरण पत्रा की ब्यौरे व फोटो, भारतीय नागरिकता, अपराध नहीं होने की स्थिति, अदालत से प्राप्त कोई गिरफ्तारी वारंट या
सम्मन, अदालत द्वारा आवेदक को भारत से बाहर जाने के संबंध में निषेधाज्ञा, उसके कार्य आदि की जानकारी, चाल-चलन व चरित्रा के बारे में पूर्ण संतुष्टता व विश्वास होने पर ही पुलिस सत्यापन किया जाता है। इसी तरह चरित्रा सत्यापन में भारत में कहीं मुकदमा नहीं होने का शपथ पत्रा, पड़ौसी की गवाह, वोटर आइडी, पास पोर्ट, राशन कार्ड, संबंधित क्षेत्रा के पार्षद, ग्राम सेवक या सरपंच द्वारा सत्यापित दस्तावेज प्रस्तुत करना आवश्यक है।
No comments:
Post a Comment