PHOTOS

Tuesday, May 21, 2013

पात्र लोगों को पेंशन का लाभ दिलाने के लिए पेंशन महाअभियान


बीकानेर, 21 मई। महापौर भवानी शंकर शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से पात्र लोगों को पेंशन का लाभ दिलाने के लिए पेंशन महाअभियान चलाया हुआ है। नगर निगम के पार्षद अन्य जागरूक लोग सरकार की मंशा के अनुसार वृद्ध, विधवा, निशक्तजन असहाय को पेंशन का लाभ दिलाने के लिए जरूरतमंदों के आवेदन पूर्ति आदि कार्यों में सहयोग करें।

            शर्मा मंगलवार को रेलवे प्रेक्षागृह परिसर में आयोजित पेंशन महा अभियान शिविर के अवलोकन अवसर पर उपस्थित पार्षदों पात्रा लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार ने पेंशन नियमों में स्थिलता बरती है तथा उनका सरलीकरण किया है। शिविर में पार्षद छाया गुप्ता, सींवरी चौधरी, संतोष प्रजापत, गजानंद शर्मा, राजेश भोजक प्रेम रतन जोशी आदि ने शिविरार्थियों के आवेदन पूर्ति में सहयोग किया।
      
                                                 नगर निगम कार्यालय आवेदन जमा होंगे
            महापौर शर्मा ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन महा अभियान के तहत 20 अप्रेल से 21 मई 2013 तक आयोजित हो चुके शिविरों से संबंधित वार्डों के पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्रा आवेदन कर्ताओं पार्षदों से 24 मई से 29 मई तक नगर निगम के मुख्य कार्यालय में जमा किए जाएंगे।
            उन्होंने बताया कि 24 25 मई तथा 28 29 मई को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक विभिन्न वार्डों के आवेदन शौकत अली गौरी, मनोज पंवार सिकन्दर अली तथा 26 27 मई को लक्ष्मी नारायण जोशी, मुकेश नवरंग मेघवाल भरे हुए पूर्ण आवेदन प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्मिक प्राप्त आवेदन पत्रों को वार्ड वार विषयवार पंजिका में दर्ज करते हुए प्रारंभिक जांच का कार्य 31 मई से पूर्व पूर्ण कर स्वीकृत आवेदन-पत्रों की ऑन लाइन स्वीकृति जारी करवाते हुए आगामी कार्यवाही निष्पादित करेंगे।

No comments:

Post a Comment