PHOTOS

Friday, May 10, 2013

डीएलआरसी व डीएल आरसी की बैठक



बीकानेर, 10 मई। अग्रणी जिला बैंक के तत्वावधान में शुक्रवार को कलक्टेत्र्ªट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी व डीएल आरसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक गोपाल जोशी, रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक जयप्रकाश सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि तथा कई विभागों के अधिकारी तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।
      विधायक  जोशी ने कहा कि स्वीकृत ऋणों का वितरण 15 जून तक हर हाल में कर दिया जाए। उन्होंने सुझाव दिया की बैठक में अधिकारी पूर्ण सूचना व तैयारी के साथ आए जिससे जन प्रतिनिधियों को वास्तविक प्रगति का पता चल सके। 

      रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक जय प्रकाश ने कहा कि जिन बैंकों का साख जमा अनुपात निर्धारित मापदंड से अधिक होना चाहिए। उन्होंने सरकार प्रायोजित ऋण योजनाओं शत प्रतिशत से अधिक की अधिक उपलब्धि हासिल करने पर बैंकर्स को धन्यवाद दिया।                                
      लीड बैंक अधिकारी एल.एल. सोनी ने बताया कि बैठक में वार्षिक साख योजना तथा सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं की  प्रगति की समीक्षा की गई। चालू वितीय की वार्षिक साख योजना 2 हजार 703.90 करोड़ का सदन में अनुमोदन किया गया। यह पिछले वर्ष साख योजना से 33 प्रतिशत अधिक है। पिछले वितीय वर्ष में वार्षिक साख योजना 2 हजार 39 करोड़ रुपए की थी। बैठक में उपस्थित सभी बैंकर्स ने  अधिकारियों से वसूली में सहयोग का आग्रह किया। 
      

No comments:

Post a Comment