बीकानेर। शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र केईएम रोड स्थित खजांची मार्केट में छह नकाबपोश
बदमाश बुधवार को दिनदहाड़े एक ज्वैलर्स की दुकान में तोड़फोड़ कर लाखों रूपए का माल
लूट कर फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने पांच फायर किए लेकिन, किसी को गोली नहीं
लगी। घटना के बाद पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कराकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है
।
उधर, इस घटना के विरोध में व्यापारियों ने बुधवार को केईएम रोड पर रास्ता जाम किया
और गुरूवार को बीकानेर बंद का आह्वान किया है। भाजपा ने इसका समर्थन किया है। उधर
इस मामले में कोटगेट थाना प्रभारी गोविंदराम को लाइन हाजिर कर दिया है।
बुधवार दोपहर करीब 2.44 बजे खजांची मार्केट स्थित खजांची हैरिटेज ज्वैलर्स एंड आर्ट
की दुकान में छह नकाबपोश लुटेरे आए।
उन्होंने दुकान में घुसते ही वहां मौजूद शोरूम
मालिक हेमंत खजांची व कर्मचारी पवन के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोरूम में बने कैबिन
में बैठे प्रमोद खजांची ने देखा तो दौड़ कर आया। लुटेरों व दुकान मालिक हेमंत, प्रमोद
व पवन की जोरदार झड़प हुई, जिससे प्रमोद की आंख पर चोट लगी।
बाद में तीन लुटेरों ने दुकानदार व कर्मचारी की कनपटी पर पिस्तौल तान दी तथा तीन
जनों ने शोरूम में बनी रैंकों के शीशे तोड़कर सारी ज्वैलरी एक बैग में डालने लगे।
इस दौरान शोर-शराबा सुनकर आए पड़ोसी दुकानदार मोहनलाल के मुंह पर एक नकाबपोश ने जोरदार
पंच मारा, जिससे उनके होंठ पर चोट आई। बदमाशों ने उस पर फायर किया लेकिन, मोहनलाल
सामने गली में दीवार के सहारे छुप गया। गोलियां सामने वाली दीवार पर लगे पोस्टर पर
जा लगी। बदमाशों ने पांच गोलियां चलाई।
हरियाणा नंबर की थी गाड़ी
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लूटेरे हरियाणा नंबर की फॉर्चुनर गाड़ी में
आए थे। गाड़ी बीकानेर होटल और राज कॉम्पलेक्स के पास खाली पड़ी जगह पर स्टार्ट खड़ी
थी। लुटेरे भागते हुए आए और गाड़ी तेज गति से भगा ले गए। एक चालक सहित छह जनें गाड़ी
में सवार थे। नकाबपोश खजांची मार्केट के पीछे वाले गेट से ही आए और उसी गेट से वारदात
को अंजाम देकर लौट गए।
चार मिनट में हुआ खेल
लूट की वारदात यह वारदात यहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है। इसके अनुसार, एक
नकाबपोश व्यक्ति ने अन्य के यहां घुसने के पहले रैकी की। उसके बाद दोपहर 2.44 बजे
को एक-एक कर बदमाश शोरूम में दाखिल हुए और वारदात को अंजाम देकर 2:47 बजे बाहर निकल
गए।
|
No comments:
Post a Comment