PHOTOS

Tuesday, May 7, 2013

संसद में आर-पार के मूड में बीजेपी और कांग्रेस


नई दिल्ली।। अब संसद में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस भी आर-पार के मूड में है। कांग्रेस ने विप जारी कर अपने सभी सांसदों से कहा है कि वे बुधवार को हर हाल में लोकसभा में मौजूद रहें।आज कांग्रेस संसद में खाद्य सुरक्षा बिल पास कराने की पूरी कोशिश करेगी। इससे पहले ऐसा लगा रहा था कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी बीजेपी से बातचीत कर साथ लाने में कामयाब रहेंगी।
मंगलवार को वह अप्रत्याशित रूप से नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज के पास गईं। जब सोनिया सुषमा के पास गईं उस वक्त सुषमा संसद के सेंट्रल हॉल में लालकृष्ण आडवाणी के साथ थीं। सोनिया गांधी ने वहां पहुंचते ही सुषमा स्वराज के कंधे पर हाथ रखा। फिर वह भी साथ में टलहने लगीं। सोनिया ने सुषमा को गले भी लगाया।
सोनिया के इस रुख से उस वक्त लोगों को थोड़ी हैरानी भी हुई क्योंकि कुछ दिन पहले ही सुषमा ने सोनिया पर तीखा वार किया किया था। सुषमा ने कहा था कि जब वह बोलती हैं तो सोनिया अपने सांसदों को उकसाती हैं। ऐसा माना जा रहा है सोनिया खाद्य सुरक्षा बिल को लेकर सुषमा से सहयोग मांगने गई थीं।
दूसरी तरफ कांग्रेस ने मंगलवार देर रात तीन पंक्तियों का विप जारी किया है। माना जा रहा है कि सोनिया और सुषमा की बातचीत से कुछ ठोस हासिल नहीं हुआ। इसके बाद कांग्रेस ने अपने सांसदों से कहा है कि वे आज संसद में मौजूद रहें और विपक्ष का डटकर मुकाबला करें। जाहिर है कांग्रेस हर हाल में खाद्य सुरक्षा बिल को बजट सेशन में ही पास कराना चाहती है। इस बिल के बारे में कहा जाता है कि यह सोनिया गंधी की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है। कांग्रेस इसी योजना के दम पर 2014 के आम चुनाव में जनता के बीच जाना चाहती है। दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने साफ कर दिया है कि जब तक रेल मंत्री पवन बंसल और कानून मंत्री अश्विनी कुमार से इस्तीफा नहीं लिया जाता है तब तक संसद में कोई कामकाज नहीं होगा।
यूपीए सरकार इस बिल को कानून बनाकर अपने शासनकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश करना चाहती है। यदि यह बिल पास हो जाता है तो गरीबों को सस्ता अनाज मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। लेकिन बीजेपी की कहना है कि सरकार की हर योजनाओं में लूट मची है जिसमें केंद्र के मंत्री ही शामिल हैं। ऐसे में पहले भ्रष्ट मंत्रियों को बर्खास्त किया जाए तब संसद में कामकाज होगा।
इससे पहले भी कांग्रेस ने गतिरोध तोड़ने की कोशिश की थी ताकि बजट सेशन के खत्म होने से पहले इस बिल को पास करा लिया जाए। कांग्रेस कोर ग्रुप ने एक बैठक भी की जहां पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बिल के संबंध में हालात का जायजा लिया। दरअसल, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि शुक्रवार से पहले दोनों ही सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित किए जा सकते हैं।


No comments:

Post a Comment