सुराज संकल्प यात्रा का अगला पड़ाव अजमेर व मारवाड़ में
जयपुर, मई। वसुंधरा राजे सुराज संकल्प यात्रा के अगले चरण में ऐसे जिलों से गुजरंेगी जहां उनकी पार्टी में अंत: कलह का चल रहा है। यहां राजे को जनता का दिल जीतने के साथ-साथ संगठन पदाधिकारियों के आपसी मन-मुटाव और नाराजगी को दूर करने को लेकर भी खासी मशक्कत करनी पड़ेगी।
अगले चरण के पड़ावों में राजे को सर्वाधिक असंतोष मारवाड़ और बीकानेर संभाग में देखने को मिल सकता है। जहां टिकट वितरण को लेकर गत विधानसभा चुनावों के समय भी पार्टी के कई छोटे-बड़े नेता नाराज हो गए थे।
राजे लगातार अपनी सुराज संकल्प यात्रा का उद्देश्य प्रदेश की जनता से संपर्क और उसकी सुध लेना बता रही हैं लेकिन पूर्वी राजस्थान की तरह ही पश्चिमी राजस्थान के भाजपाई भी टिकट वितरण के लिए योग्य उम्मीदवारों की तलाश को इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य मान रहे हैं। ऐसे में इस इलाके के आगामी विधानसभा चुनावों में दावेदारी को तैयार पार्टी नेताओं में अभी से टिकट के लिए खींचतान शुरू हो गई है। लम्बे समय से कुछ भाजपा नेताओं के बीच चले आ रहे मनमुटाव के बाद अब टिकटों की प्रतिस्पद्र्धा में कई और नेताओं में खटास की स्थिति पैदा होती जा रही है। ऐसे में अजमेर, मारवाड़ और बीकानेर में वसुंधरा राजे को जनता के दिल में जगह बनाने के साथ-साथ पार्टी के असंतोष को दूर करने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। राजे के सामने यात्रा के अगले पड़ाव वाले इलाकों में तेजी से सक्रिय हो रही छोटी-मोटी नई पार्टियां भी परेशानी का कारण बन सकती हैं। क्योंकि भाजपा को चिंता है कि अगर यात्रा के माध्यम से कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर नहीं की गई तो ये पाला बदलकर नई पार्टियों की ओर भी रुख कर सकते हैं। इन इलाकों में है असंतोष का बोलबाला: मारवाड़ में बाड़मेर व जैसलमेर जिले में और बीकानेर संभाग में श्रीगंगागर और हनुमानगढ़ में यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं के असंतोष छाया हुआ है। मारवाड़ में जेडीयू, बसपा और बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर में कुछ नई पार्टियों के उभरने से इन इलाकों में राजे को यात्रा के दौरान आमजनता के साथ-साथ कार्यकर्ताओं का विश्वास जीतना होगा।
No comments:
Post a Comment